Noida Furniture Market: घर को खूबसूरत और सुंदर बनाने के लिए अक्सर लोग अलग-अलग प्रकार के डेकोरेशन आइटम्स के साथ ही फर्नीचर खरीदकर लाते हैं। अब ऐसे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन या फिर मार्केट जाकर फर्नीचर देखते हैं और उनके दाम पूछते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसी मार्केट को एक्सप्लोर करते हैं, जहां पर कम दाम में अच्छा फर्नीचर मिल जाए। अब ऐसे में अधिकतर लोग दिल्ली जैसी जानी-मानी और सस्ती मार्केट एक्सप्लोर करते हैं, जहां उन्हें दुकान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आधे से कम दाम पर चीजें मिल जाती हैं। हालांकि इन मार्केट्स की सबसे ज्यादा दिक्कत भीड़ होती है। इन लोकल मार्केट्स में आपको हर तरह का फर्नीचर मिलेगा जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। अगर आप अपने आशियाने के फर्नीचर खरीदने के लिए सस्ती मार्केट खोज रहे हैं, तो बता दें कि ऐसे में आप दिल्ली के बजाय नोएडा की फर्नीचर मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां न केवल आपको कम दाम में सामान मिलेंगे बल्कि भीड़-भाड़ भी कम होगी।
इस लेख में आज हम आपको नोएडा की किफायती मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप 2,000 से लेकर 10,000 रुपये के बीच एक से बढ़कर एक डिजाइन और क्वालिटी वाले सामान खरीद सकते हैं।
अगर आप कम बजट में फर्नीचर खरीदना चाहते हैं, तो आप नोएडा की सेक्टर 10 की फर्नीचर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप 2000 रुपये में अच्छा खासा सामान अपने घर के लिए खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- शादी में देने या घर के लिए चाहिए सस्ता और अच्छा फर्नीचर तो दिल्ली की शास्त्री पार्क मार्केट है बेस्ट
नोएडा के इस फर्नीचर मार्केट में आपको डिजाइनर सोफा सेट, बेड, गद्दा, टेबल, स्टडी चेयर, साइड टेबल, अलमारी, मंदिर और टीवी यूनिट जैसे एक से बढ़कर एक आइटम्स मिल सकते हैं। खास बात यह है कि यहां आपको शीशम की लकड़ी के बने फर्नीचर भी अच्छे दामों में मिल जाते हैं, जो क्वालिटी के मामले में महंगे शोरूम को टक्कर देते हैं।
इस फर्नीचर मार्केट पहुंचने के लिए आप नियर मेट्रो से डायरेक्ट ई-रिक्शा ले सकते हैं। साथ ही अगर आप अपने वाहन से हैं, तो बता दें कि सेक्टर 10 के नजदीक हरौला बाजार पड़ता है।
सेक्टर 10 के अलावा आप शाहबेरी फर्नीचर बाजार, ब्रह्मपुत्र मार्केट और सेक्टर 104 वुडन स्ट्रीट से लकड़ी का सामान खरीद सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।