Kanpur Bag Bazaar: 5000 रुपये का ब्रांडेड बैग यहां मिल जाएगा 500 से 700 रुपये के बीच, एक बार जान लें कानपुर की इस खास मार्केट के बारे में...

अगर आपको भी फैशनेबल बैग्‍स का कलेक्‍शन रखना पसंद है, तो एक बार आपको कानपुर की इस मार्केट में जरूर आना चाहिए। यहां आपको अच्‍छी क्‍वालिटी में अच्‍छे और ब्रांडेड बैग्‍स मिल जाएंगे।  
kanpur meston road market
kanpur meston road market

महिलाओं की शॉपिंग लिस्ट में कपड़ों के साथ-साथ फैशनेबल जूते-चप्पल और ट्रेंडी हैंडबैग्स की भी खास जगह होती है। अगर आप भी स्टाइलिश और किफायती बैग्स की तलाश में हैं, तो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित एक खास मार्केट आपका दिल जीत लेगी। हम बात कर रहे हैं कानपुर की मशहूर मेस्‍टन रोड मार्केट की, जो हैंडबैग्स की एक डेडिकेटेड मार्केट मानी जाती है। यहां आपको हर डिजाइन, हर रंग और हर ट्रेंड में ऐसे बैग्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आप खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं पाएंगी। सबसे खास बात ये है कि जो बैग्स बड़े-बड़े शोरूम्स में आपको 5000 रुपये या उससे अधिक कीमत में मिलते हैं, वही बैग्स यहीं पर आपको सिर्फ 500 से 700 रुपये की रेंज में मिल सकते हैं, वो भी बिना क्वालिटी से कोई समझौता किए।

इस मार्केट की रेंज और वैरायटी इतनी जबरदस्त है कि यहां एक बार आने के बाद कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता। चाहें आप कम बजट में खरीदारी करना चाहती हों या कुछ खास और प्रीमियम ढूंढ रही हों, यहां सबकुछ मिलेगा।अगर आप दुनिया के किसी भी कोने में हों और बैग्स की शौकीन हैं, तो एक बार मेस्‍टन रोड मार्केट जरूर आकर देखें। इसकी खासियतें जानने के बाद आप खुद को यहां आने से रोक नहीं पाएंगी।

तो चलिए, जानते हैं इस बाजार की वो दिलचस्प बातें जो इसे बनाती हैं हर फैशन-लवर की फेवरेट डेस्टिनेशन।

कानपुर में कहां हैं मेस्‍टन रोड मार्केट?

इतिहास के पन्‍नों में कानपुर का नाम बड़ी-बड़ी क्रांतियों के लिए दर्ज है। यहां पर अंग्रेजी शासन के वक्‍त कई इलाकों का नाम अंग्रेज सरकार ने अपने गवर्नर्स के ऊपर रखा था। मेस्‍टन रोड भी उन्‍हीं में से एक है। इस जगह का नाम एक अंग्रेजी गवर्नर सर जेम्स मेस्टन के नाम पर रखा गया था। इस मार्केट तक पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप कानपुर के किसी भी इलाके में क्‍यों न हों बस आपको ऑटो, टैक्‍सी, रिक्‍शा करना है और बोलना है कि कानपुर कोतवाली पहुंचा दो। बस फिर क्‍या आप मेस्‍टन रोड पहुंचा जाएंगी और फिर आप यहां पर हैंड बैग से लेकर ट्रैवल बैग तक की सस्‍ती शॉपिंग कर सकती हैं। इस बात की गारंटी है कि इस मार्केट आपको जितना वेराइटी देखने को मिलेंगी, उतनी आपको एक साथ कहीं और नहीं मिल सकती है। वहीं यहां बहुत ही अच्‍छी क्‍वालिटी में आपको सस्‍ता और अच्‍छा सामान मिल जाएगा।

kanpur city market

कब और कैसे जाएं मेस्‍टन रोड मार्केट?

मेस्‍टन रोड मार्केट पूरे सप्‍ताह खुली रहती है। रविवार के दिन कुछ दुकाने आपको बंद मिल सकती हैं, मगर यहां के बड़े- बड़े शोरूम्‍स आपको खुले ही मिलेंगे। यहां आने के लिए बेस्‍ट है कि आप दिन में 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कभी भी आ जाएं। दिवाली, होली याजन्‍माष्‍टमी के दिन यहां थोड़ी भीड़ रहती है, क्‍योंकि यहां पर सजावटी सामान की दुकाने लग जाती हैं और फिर यहां पर शॉपिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बाकी नॉर्मल डेज में आप कभी इस मार्केट में जा सकती हैं। यहां आप स्‍कूटी, रिक्‍शा या कार से भी जा सकती हैं। मगर ध्‍यान रखें कि यहां पर 7 बजे के बाद तगड़ा जाम लग जाता है, इसलिए बेस्‍ट कि आप पहले ही शॉपिंग करके यहां से निकल जाएं।

इसे जरूर पढ़ें:Kanpur Market: यह है कानपुर की सबसे सस्ती साड़ी मार्केट, 200-500 रुपये तक में मिल जाएंगी प्‍यारी-प्‍यारी साड़ियां

meston road market kanpur

मेस्‍टन रोड मार्केट से क्‍या-क्‍या खरीदा जा सकता है?

मेस्‍टन रोड मार्केट चमड़े के सामान के लिए फेमस है। यहां से आप लेदर बैग्‍स की अच्‍छी शॉपिंग कर सकती हैं। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बड़े ब्रांड्स जैसे टॉमी हिलफिगर, लिवाइस, ली-कूपर, एलन सोली, रेड टेप, रेड चीफ आदि कुछ ऐसे फेमस ब्रांड्स है, जो आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे। यह तो आपको पता ही होगा कि इन ब्रांड्स के हैंड बैग्‍स शोरूम में कितने महंगे मिलते हैं, मगर आपको इस मार्केट में सेम ब्रांड के हैंड बैग्‍स इतने सस्‍ते में मिलेंगे कि रेट्स सुनकर आपको अपने कानों में विश्‍वास नहीं होगा। आपको बता दें कि यहां पर जो टैनरीज हैं वो बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए लेदर के बैग्‍स तैयार करती हैं। यहां कुछ माल सरप्‍लस का आता है और कुछ रिजेक्‍टेड होता है।

इसे जरूर पढ़ें:Kanpur Market: कानपुर की सबसे सस्‍ती Blouse Market, जहां 250 से 500 रुपये के बीच मिल जाएंगे ब्‍लाउज

तो एक जब भी आप कानुपर आएं या कानपुर में ही रह रहे हैं, तो एक बार इस मार्केट में आकर शॉपिंग जरूर करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या यह मार्केट सिर्फ हैंडबैग्स के लिए प्रसिद्ध है?

    इस मार्केट की पहचान हैंडबैग्स की डेडिकेटेड रेंज से है, लेकिन यहां आपको फैशनेबल जूते-चप्पल, बेल्ट्स, पर्स और दूसरे लेडीज एक्सेसरीज़ भी बहुत ही अच्छे दामों पर मिलते हैं।
  • क्या कानपुर की मेस्‍टन रोड मार्केट में मोलभाव की गुंजाइश होती है?

    बिलकुल! इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां मोलभाव का काफी स्कोप होता है। थोड़ी सी समझदारी और बातचीत से आप और भी अच्छे दाम पर बढ़िया बैग्स खरीद सकती हैं।