herzindagi
beautiful mehndi designs for hands

Mehndi Designs for Karwa Chauth 2025:करवा चौथ पर 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में लगावाएं मेहंदी की ये डिजाइंस, यहां देखें तस्‍वीरें

Beautiful Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ 2025 पर हाथों की रौनक बढ़ाएं खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस से। जानें 200 रुपये से 500 रुपये तक की लेटेस्ट और आसान Mehndi Designs, जो कम समय में लगती हैं और दिखती हैं बेहद आकर्षक। देखें दिल्ली की मशहूर आर्टिस्ट मोनिका सिंह द्वारा सुझाए गए डिजाइंस और उनके रेट्स।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 16:14 IST

Karwa Chauth का त्‍योहार नजदीक है और इसके साथ महिलाओं में मेहंदी की नई-नई डिजाइंस को तलाश करने की होड़ बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाएं अच्‍छी मेहंदी आर्टिस्‍त की तलाश में भी हैं, जो कम पैसों में अच्‍छी मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगा दे। इसलिए हमने आपकी मदद करने के लिए दिल्‍ली के शहादरा इलाके कि एक बहुत अच्‍छी मेहंदी आर्टिस्‍ट से बात की। उन्‍होंने हमसे करवा चौथ के लिए कुछ बेहतरीन और लेटेस्‍ट डिजाइंस वाली मेहंदी डिजाइंस की तस्‍वीरें शेयर की और हमें बताया कि उन डिजाइंस की क्‍या खास बात है। साथ ही हमें उन मेहंदी डिजइंस के रेट्स भी बताए। अगर आप भी शहादरा के आस-पास रहती हैं और अच्‍छी मेहंदी आर्टिस्‍ट की तलाश कर रही हैं, तो आप शिवाजी पार्क ब्‍लॉक -बी स्थिति ब्‍यूटी ब्लिस ब्‍यूटी पार्लर की मोनिका सिंह के पास जाएं और 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगवाकर आएं।

करवा चौथ फुल हैंड कंटेंप्रेरी मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी देखकर उसके पति एक बार फिर से उससे प्‍यार हो जाए। ऐसी ही मेहंदी डिजाइन है, जिसकी तस्‍वीर हमने आपको ऊपर दिखाई है। आप अपनी पसंद के अनुसार इस मेहंदी को फुल हैंड या हाफ हैंड लगवा सकती हैं । इस तरह की मेहंदी में खूबसूरत बॉर्डर, जाल वर्क और केरी की बेल बनवा कर, इसे कंप्‍लीट कराया जा सकता है। यह मेहंदी बहुत ही घनी लगती हैं और रचने के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 500 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 400 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ

karwa chauth mehndi designs 2025

करवा चौथ पर हाथों पर लगाएं संदेश मेहंदी

मेहंदी को थोड़ा आकर्षक बनाने के लिए आप हाथों पर पति के लिए संदेश लिख सकती हैं। इस संदेश में आप पति को अपना प्रेम जाहिर कर सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन में आप झरोखा डिजाइन बनाकर उसमें बीच में छोटा और प्‍यारा सा संदेश लिख सकती हैं। यह संदेश आप पहले ही मेहंदी आर्टिस्‍ट को बता दें। इस तरह की मेहंदी छोटे हाथों से ज्‍यादा लंबे और चौड़े हाथों पर अच्‍छी लगती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Google Gemini पर देखें करवा चौथ स्‍पेशल मेहंदी डिजाइंस, बस इन AI Prompts को डालने से मिल जाएंगे ढेरों नए आइडिया

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 400 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथsimple mehndi designs 2025

करवा चौथ पर लगवाएं डिजाइनर पोट्रेट मेहंदी डिजाइन

आप अगर चाहती हैं कि करवा चौथ का सीन हाथों में मेहंदी के द्वारा क्रिएट किया जाए, तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन भी लगवाई जा सकती हैं। इसमें आप अपनी और पति की पोट्रेट बनवा सकती हैं। हां, इस तरह की मेहंदी में वक्‍त लगता है और पोट्रेट बिल्‍कुल आपके चेहरे से मिलती जुलती भी नहीं होती है। इसलिए आपको मेहंदी आर्टिस्‍ट के साथ थोड़ा सयंम बरतने की जरूरत होती है। इस तरह की मेहंदी डिजाइन में कमल के बॉर्डर बनवाकर आप इसे और भी सुंदर अंदाज दे सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ झालर और मेहराब का काम भी इसे बहुत ही अनोखा लुक देता है। आपकी यह मेहंदी डिजाइंस आपके पति को इतनी मनभावन लगेगी कि वह आपको दोबारा प्रपोज कर देंगे।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 500 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 250 रुपये प्रति हाथ

karwa chauth mehndi designs under 500

झूमर मेहंदी डिजाइन करवा चौथ के लिए

बहुत हैवी और घनी मेहंदी लगवाने के लिए समय नहीं है, तो आप ऊपर दिखाई गई इस मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर कसती हैं। यह दोनों ही हाथों पर एक जैसी ही लगती है। इसे लगने में कम समय लगता है। इसमें झूमर और मंडला आर्ट वर्क मेहंदी डिजाइन लगाई जा सकती है। यह बहुत ही फेस्टिव वाइब देती है। आप इसे पूरे हाथों पर या फिर कलाई तक भी लगवा सकती हैं। अगर आपके हाथ लंबे और पतले हैं, तो यह महंदी डिजाइन बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत लगेगी।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 300 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 200 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ

इसे जरूर पढ़ें-  Arabic Mehndi Designs: हरियाली तीज के मौके पर हाथों पर खूब जचेंगे अरेबिक मेहंदी के ये डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

 

karwa chauth mehndi designs under 200

करवा चौथ का त्‍योहार पति-पत्‍नी के लिए प्‍यार को जाहिर करने का समय होता है, इस त्‍योहार पर आप खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की मदद से अपनी भावनाओं को पार्टनर से बयान कर सकते हैं। ऊपर दिखाई गई महंदी डिजाइंस को देखें और पसंद आए, तो दिल्‍ली के शहादरा निवासी मोनिका सिंह से हाथों पर जरूर लगवाएं। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।