herzindagi
night market safety

अगर ट्रैवलिंग के दौरान आप भी करना चाहती हैं नाइट मार्केट्स को एक्सप्लोर, तो सेफ्टी के इन रूल्स को ना करें नजरअंदाज

नाइट मार्केट्स में घूमने का अपना एक अलग अनुभव होता है। हालांकि, ट्रैवलिंग के दौरान नाइट मार्केट्स को एक्सप्लोर करते समय आपको कुछ सेफ्टी रूल्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 18:14 IST

शॉपिंग करना तो हम सभी को काफी अच्छा लगता है और अगर बात नाइट मार्केट्स में शॉपिंग करने की हो तो कहना ही क्या। नाइट मार्केट्स में घूमने, उसे एक्सप्लोर करने और शॉपिंग करने का अपना एक अलग ही मजा होता है। रात के समय चारों तरफ़ रंग-बिरंगी लाइटें, हवा में स्ट्रीट फूड की खुशबू और लोगों की चहल-पहल को महसूस करना एक अलग अनुभव होता है। अगर आप एक बार नाइट मार्केट्स को एक्सप्लोर करती हैं तो यकीनन बार-बार इन मार्केट्स में घूमने
का मन करता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नाइट मार्केट्स में घूमना यकीनन काफी मज़ेदार है, लेकिन साथ ही साथ आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत भी होती है। अगर नाइट मार्केट्स को एक्सप्लोर करते समय सेफ्टी रूल्स को नजरअंदाज किया जाता है तो ऐसे में छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। नाइट मार्केट्स में हमें भले ही नई चीजें अपनी ओर आकर्षित करें, लेकिन इस दौरान अपनी खुद की कीमती चीजों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेफ्टी रूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप बिना किसी टेंशन के नाइट
मार्केट का पूरा मजा ले पाएंगी-

कीमती सामान को करें सिक्योर

नाइट मार्केट्स में अमूमन काफी भीड़ होती है। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही दिखाती हैं तो ऐसे में जेब में से पैसे या फोन आदि गायब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए, यह जरूरी है कि नाइट मार्केट्स में टेंशन फ्री घूमने के लिए पहले आप अपने कीमती सामान को सिक्योर कर लें। सबसे पहले तो आप मार्केट में उतना ही सामान लेकर जाएं, जितना जरूरी है।

what safety rules should you follow at night markets

बेवजह महंगी ज्वैलरी या बहुत सारा कैश ले जाने से बचें। इसके अलावा, आप जेब में फोन रखने की जगह एंटी-थेफ्ट स्लिंग बैग का इस्तेमाल करें। यह अमूमन आगे की तरफ लटकाया जाता है, जिससे आपका सीधा ध्यान इसी पर होता है। साथ ही साथ, इसमें जिप कोड से लॉक होते हैं जिससे सामान के चोरी होने का डर नहीं रहता।

यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते समय, इन गलतियों को करने से बचें वरना सारे मजे हो जाएंगे खराब

ग्रुप में जाएं

अगर आप नाइट मार्केट में घूमने का प्लान बना रही हैं तो कोशिश करें कि आप अकेले जाने की जगह ग्रुप में मार्केट एक्सप्लोर करना प्लान करें। ऐसा करने से किसी भी तरह के जोखिम का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है और आप टेंशन फ्री होकर घूम पाती हैं। हालांकि, अगर आप सोलो ट्रिप पर जा रही हैं तो अपनी लोकेशन परिवार या दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। कोशिश करें कि आप एकदम अकेली, सुनसान व अंधेरी गलियों में ना जाएं।

यह भी पढ़ें: मेट्रो कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज करने के बाद हर बार Top Up में आती है दिक्कत? तो टिकट बुकिंग के लिए अपनाइए ये शॉर्टकट

इमरजेंसी के लिए रहें तैयार

रात में किसी भी तरह की इमरजेंसी आ सकती है और ऐसे में अक्सर हम पैनिक हो जाते हैं। मसलन, मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई और कैब बुक ही नहीं हो पा रही है तो ऐसे में आपका परेशान होना लाजमी है। आधी रात किसी भी अनजान से लिफ्ट मांगना भी सुरक्षित नहीं होता। इसलिए किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए खुद को पहले से ही तैयार रखें। मसलन, फ़ोन पूरा चार्ज करके निकलें और एक छोटा पावर बैंक साथ रखें। कोशिश करें कि जरूरी नंबर पुलिस, परिवार, कैब ऐप हेल्पलाइन हमेशा अपने बैग में लिखकर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप मदद मांग सकें।

how to avoid pickpockets at night markets

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।