व्रत में कुछ मजेदार हो बनाना, तो बगैर लहसुन-प्याज के मटर मखाना की यह रेसिपी बनाना

नवरात्रि के व्रत में अक्सर एक ही तरह के खाने से बोरियत होने लगती है। अगर आप कुछ नया, स्वादिष्ट और रिच फ्लेवर वाली डिश बनाना चाहते हैं, तो मटर और मखाना से तैयार क्रीमी और व्रत-फ्रेंडली रेसिपी जरूर ट्राई करें। यह हल्की, पौष्टिक और पेट भरने वाली रेसिपी है, जिसे आप व्रत के दौरान भी एन्जॉय कर सकते हैं।
image

चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च से हो चुका है। ऐसे में कई लोगों के व्रत भी शुरू हो गए हैं। व्रत के दिनों में खाने के विकल्प सीमित होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि स्वाद से समझौता किया जाए। अगर आप उपवास में कुछ अलग, स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो मटर मखाना की यह बिना लहसुन-प्याज वाली रेसिपी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। यह डिश हल्की होने के साथ-साथ स्वाद में भी भरपूर होती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है।

सादे-भुने हुए मखाने खा-खाकर भी आदमी बोर हो जाता है। ऐसे में उसकी बढ़िया सब्जी न सिर्फ स्वाद को बदलेगी, बल्कि आपके डिनर का इंतजाम भी करेगी। मखाने और मटर की मिठास मिलकर इस व्यंजन को खास बना देती है, जो उपवास में स्वाद का एक नया अनुभव आपको प्रदान करेगी।

मखाना प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा महसूस कराता है। वहीं, मटर न सिर्फ पोषक तत्वों से भरे होते हैं, बल्कि इनमें एक हल्की मिठास भी होती है, जो इस डिश का स्वाद दोगुना कर देती है। इसे घी में हल्का भूनकर टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है, जिससे इसमें जबरदस्त स्वाद और खुशबू आ जाती है।

अगर आप व्रत में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं और साधारण आलू-साबूदाना से हटकर कोई मजेदार डिश बनाना चाहते हैं, तो यह मटर मखाना रेसिपी जरूर ट्राई करें। इसे रोटी और समा के चावल के साथ खाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: नाश्ते के लिए घर पर ऐसे तैयार करें गुड़ के मीठे मखाने

मखाना मटर बनाने का तरीका-

vrat friendly makhana matar gravy

  • सबसे पहले 10-12 काजू को गर्म पानी में 15 मिनट भिगोकर रखें। फिर इन्हें मिक्सी में दही के साथ पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद, एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें मखाने डालें। धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक भूनें, जब तक वे हल्के कुरकुरे न हो जाएं। भुने हुए मखाने निकालकर अलग रख दें।
  • एक पतीले में थोड़ा पानी डालकर गर्म करें और मटर को उबालकर 80 प्रतिशत पका लें।
  • इसके बाद कड़ाही में थोड़ा और घी डालें और जीरा तड़काएं। अब हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डालकर हल्का भूनें। इसमें मटर डालें और हल्का नरम होने तक पकाएं।
  • टमाटर की प्यूरी बना लें और फिर कड़ाही में प्यूरी डालकर मध्यम आंच पर 3-4 मिनट तक पकने दें। जब टमाटर का कच्चापन चला जाए, तब इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालें।
  • अब इसमें तैयार काजू पेस्ट डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकने दें, जब तक ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए।

इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में बिना प्याज और लहसुन के बनाएं ये रेसिपीज, स्वाद में नहीं होगी कमी

  • अब पानी डालें और जब ग्रेवी उबलने लगे, तो भुने हुए मखाने और मटर डाल दें। धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक पकाएं, ताकि मखाने ग्रेवी को सोख लें और स्वादिष्ट बन जाएं।
  • गैस बंद करने के बाद इसमें हल्के भूने हुए काजू और धनिया पत्ती डालकर सजाएं। इसे गरमागरम परोसें, चाहे अकेले खाएं या व्रत की रोटी, समा के चावल या कुट्टू के पराठे के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मखाना मटर रेसिपी Recipe Card

मखाना और मटर को साथ में मिलाकर एक बढ़िया और क्रीमी रेसिपी बनाना सीखें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Main Course
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप मखाना
  • ½ कप हरी मटर
  • 2 टमाटर
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • ½ बड़ा चम्मच सेंधा नमक
  • ½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच जीरा
  • ½ कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती (गार्निश के लिए)
  • ग्रेवी के लिए: 10-12 काजू
  • 6-7 रोस्टेड काजू
  • ¼ चम्मच दही

विधि

  • Step 1 :

    पहले मखाने को भूनकर अलग रख लें। वहीं, काजू और दही से पेस्ट बना लें।

  • Step 2 :

    टमाटर की प्यूरी बनाकर रखें। मटर को भी पानी में उबालकर अलग रखें।

  • Step 3 :

    कड़ाही में घी गर्म करें और जीरे को डालकर तड़कने दें। मिर्च और अदरक को भूनने के बाद टमाटर की प्यूरी पकाएं।

  • Step 4 :

    प्यूरी में मसाले डालकर भून लें। काजू का पेस्ट डालकर मीडियम आंच पर पकाएं।

  • Step 5 :

    आखिर में मखाना और मटर डालकर कुछ देर पकाएं।

  • Step 6 :

    रोस्टेड काजू और धनिया से गार्निश करके चावल, रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।