Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Buying Tips: मार्केट से ताजा और हरा पालक खरीदने के अमेजिंग ट्रिक्स

    अगर आप खराब पालक खरीदने के बचना चाहती हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2022-10-02,09:00 IST
    Next
    Article
    spinach buying tips for women

    पालक एक ऐसी सब्जी है जिसका किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे खाने के कई सारे फायदे हैं। साथ ही पोषण से भरपूर यह सब्जी इस मौसम में खाने के लिए एकदम सुपर फूड है, जिसे आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकती हैं। इसलिए जब इसका सेवन करने का मौसम आता है, तो मार्केट में पालक आने लगते हैं। 

    हालांकि, पालक में आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी, जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकती हैं। मगर कई बार इस बात का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि ये पालक फ्रेश है या नहीं किस्म का है? इसलिए अच्छे पालक का सेलेक्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 

    इसलिए जब भी आप बाजार से पालक खरीदने जाएं तो ताजा पालक का चुनाव करने के लिए हमेशा कुछ चीजों पर ध्यान दें जैसे- पालक का कलर, पालक की क्वालिटी आदि। हालांकि, एकदम परफेक्ट पालक खरीद पाना मुश्किल है, अगर आप इन टिप्स की मदद से बेकार पालक खरीदने से बच सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।  

    पालक का रंग

    How to buy perfect spinach

    अच्छा पालक खरीदने के लिए जरूरी है कि आप इसके कलर पर भी ध्यान दें क्योंकि पालक का कलर डार्क हरा नहीं होता बल्कि हरा और पीला मिक्स होता है। वहीं, अगर आप हरे रंग का पालक खरीद रहे हैं, तो आप ज्यादा हरा पालक न खरीदें क्योंकि इसमें डुप्लीकेट कलर का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। (पालक धोने के टिप्स

    इसे ज़रूर पढ़ें- kitchen Hacks:बैंगन खरीदते वक्‍त रखें इन 3 बातों का ध्‍यान

    जड़ वाला पालक खरीदें

    How to purchase spinach in hindi

    अगर आप पालक खरीद रही हैं तो कोशिश करें कि जड़ वाला पालक खरीदें क्योंकि इसे न सिर्फ आपको काटने में आसानी होगी बल्कि आपको फ्रेश पालक छाटने में परेशानी भी नहीं होगी। इसके साथ आपको  यह भी देखना चाहिए कि पालक के पत्तों में कहीं छेद तो नहीं है। (पालक की कढ़ी की रेसिपी)

    अगर ऐसा है तो वह पालक बिलकुल भी न खरीदें क्योंकि उसमें कीड़े हो सकते हैं। पालक को खरीदने से पहले अच्छी तरह से पालक के पत्तों को हर तरफ से देखें। 

    छोटे पत्ते न खरीदें 

    Easy Spinach buying tips

    यह हम सभी जानते होंगे कि पालक को काटना कितना मुश्किल होता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटे पत्ते का पालक न खरीदें। आप मीडियम या फिर बड़े पत्ते का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि छोटे पत्ते में आपको कीड़े नहीं दिखेंगे और आपको पालक काटने में भी परेशानी होगी। (पालक डोसा रेसिपी)

    साथ ही, अगर आप पालक का पूरी बंडल खरीद रही हैं, तो इसे खोलकर चेक कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पालक ऊपर से हरा-भरा होता है, लेकिन अंदर से घास निकलती है। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- मार्केट से ताजे और मीठे सेब खरीदने के अमेजिंग ट्रिक्स

    अच्छा पालक कैसे पहचानें?  

    How to perfect spinach in market

    आप फ्रेश पालक की पहचान उसकी सुगंध या फिर पत्तों से कर सकती हैं। आप इसकी महक से अंदाजा लगा सकती हैं कि पालक कितना पुराना है। साथ ही, आप पालक के पत्तों को तोड़कर उंगलियों से चेक कर सकती हैं कि पालक को हरा बनाने के लिए कहीं रंग का तो इस्तेमाल नहीं किया गया है।  

    हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि आपको बाजार से किस तरह का पालक खरीदना है। यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर,लाइक और नीचे कमेंट जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर‍ जिंदगी से।

    Image Credit- (@Freepik) 
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi