महिलाएं आए दिन व्रत रखती है। ऐसे में कुछ महिलाएं एक टाइम नमक का सेवन करती है, तो कुछ महिलाएं दिनभर बिना नमक का व्रत रखती है। ऐसे में अगर आप भी बिना नमक का व्रत रखती हैं, तो आपके लिए ये खबर बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसी मीठी खिचड़ी रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप कम समय में घर पर तैयार कर सकती है। साबूदाना मीठी खिचड़ी को बनाने का तरीका बहुत आसान है।
साबूदाने को गला कर रखें
अगर आप व्रत में दिन भर मीठा खाती है और ऐसे में साबूदाने की मीठी खिचड़ी बनाना चाहती है, तो अब आप इस आसान रेसिपी को फॉलो कर सकती हैं। इसके लिए आपको साबूदाने को कम से कम 4 घंटे पहले गलाकर रखना है। जब यह अच्छे तरीके से गल जाए, तब आप इसकी खिचड़ी बना सकती है। खिचड़ी बनाने के लिए कुछ सामग्री जैसे -
यह भी पढ़ें:Ghee For Skin: घी बढ़ा सकता है आपके चेहरे की चमक, एक्सपर्ट से जानें फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके
खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री -
- घी
- जीरा
- आलू
- हरी मिर्च
- मूंगफली दाना
- चीनी या गुड
मीठी खिचड़ी बनाने का तरीका
साबूदाने से मीठी खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कढ़ाई में घी गर्म करें। इसमें थोड़ा जीरा, हरी मिर्च और आलू डालकर इसे अच्छे तरीके से फ्राई कर ले। अब आप मूंगफली के दाने को मिक्सर में पीसकर गले हुए साबूदाने के साथ मिला दे और इस साबूदाने में स्वाद अनुसार चीनी या गुड़ डाल दें। अगर आप चीनी डाल रही हैं, तो गुड की जरूरत नहीं है। अब इस साबूदाने वाले मिश्रण को घी वाले मिश्रण में मिक्स कर दें और इसे धीमी आंच पर अच्छी तरह पका लें।
इन टिप्स को करें फॉलो
अब आपकी साबूदाने की मीठी खिचड़ी बनाकर तैयार है। इसे आप अपने व्रत के दौरान खा सकती है। इस खिचड़ी को स्वादिष्ट बनाने के लिए आप गुड का इस्तेमाल कर सकती है। खिचड़ी के साथ आप ऊपर से घी डालकर भी खा सकती है। इस खिचड़ी के साथ आप मीठा दही भी इस्तेमाल कर सकती है।
यह भी पढ़ें:होममेड ब्रेड क्रम्ब्स बनाने के बेसिक टिप्स शेफ रणवीर बरार से जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों