अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अधिकतर महिलाएं कई उपाय करती हैं, वे अपनी स्किन को लेकर बेहद सीरियस रहती हैं। अगर आप भी अपनी स्किन को लेकर परेशान हैं और अपने चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे कर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अगर आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए उपाय खोज रही हैं, तो अब आप घर पर रहकर घी का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की खूबसूरती को कायम रख सकती हैं। घी न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन के लिए भी लाभदायक मन गया है। आप इसे सीधे अपने चेहरे पर लगा कटर हलके हाथों से मसाज कर सकती हैं। इससे आपको बेहद हद तक असर देखने को मिल सकता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे कहा कि आप घर पर रहकर घी का इस्तेमाल कर इससे फेस पैक तैयार कर सकती हैं। घी का उपयोग कर फेस पैक बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पढ़ सकती हैं। जैसे -
यह भी पढ़ें: Face Pack Before And After: फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में कर लें ये काम, दिख सकता है चेहरे पर निखार
यह विडियो भी देखें
फेस पैक घर पर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कंटेनर में मलाई निकाल लें, अब इसमें आप ऊपर से 2 चम्मच घी और आधा चम्मच शहद मिला दें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स कर दें। अब आप इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिक्स कर दें।जब पेस्ट अच्छी तरह से मिल जाए, तब आप इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
जब भी आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, तब सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें, उसके बाद ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे पर इस फेस पैक का इस्तेमाल करते वक्त आप आखों का खास ध्यान रखें।
नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें: किचन में रखा धनिया बना सकता है आपके चेहरे को खूबसूरत, एक्सपर्ट से जानें फेस पैक बनाने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।