herzindagi
easy recipe of chicken pot pie in hindi

सर्दियों में इस तरह से बनाएं चिकन, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में चिकन बनाने की बेहतरीन रेसिपी बताने वाले हैं। ऐसी रेसिपी जिसे खाकर सब आपकी तारीफ करते रह जाएंगे।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 16:33 IST

आपने कई तरह की चिकन रेसिपीज खाई होंगी जैसे अफगनी चिकन या तंदूरी चिकन। लेकिन आज हम आपको बताने वाली हैं एक दम अलग और सबसे स्वादिष्ट रेसिपी जिसका नाम है चिकन पॉट पाई। यह रेसिपी इतनी ज्यादा टेस्टी होती है की अगर एक बार घर पर बना दें तो घर वाले बार-बार बनाने की ज़िद करने लगेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह स्वादिष्ट चिकन पॉट पाई।

सामग्री

chicken pot pai

  • मैदा- 4 कप
  • बटर- 2 टुकड़े
  • बेकिंग पाउडर- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • ठंडा पानी- जरूरत अनुसार
  • चिकन- 1/2 हड्डी रहित
  • प्याज- 2 बड़े
  • टमाटर- 1
  • काली मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच
  • क्रीम- 2 चम्मच
  • मटर- 1 कप

इसे जरूर पढ़ें-चिकन को दें नया ट्विस्ट और ट्राई करें चिकन फिंगर्स, जानें रेसिपी


विधि

chicken recipe

  • सबसे पहले एक बाउल में 3 कप मैदा, नमक, और ठंडा पानी डालकर गुथ लें। आटे को ज्यादा गिला न करें।
  • जब आटा गुथ जाए तो उसे एक थाली जैसे सरफेस पर पर रख दें और उसे फैला दें। अब इसे फॉयल पेपर में ढककर 30 मिनट तक फ्रिज में रख दें।(आटा गूंथने के लिए ट्रिक्स)
  • अब एक कंटेनर पर अंदर से बटर लगा दें और चिकन को भी बाहर से बटर और काली मिर्च पाउडर लगा दें।
  • अब चिकन को ऊपर से फॉयल पेपर से ढककर ओवन में 400° पर पका दें। चिकन को 30- 40 मिनट तक पकाने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें।
  • अब एक पैन लें और उसमें घी गरम करें। फिर नमक, मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट पका लें और फिर इसमें बाकी की सब्जियां डालकर इन्हें अच्छे से पका लें।

  • सारी सब्जियों को अच्छे से पकाने के बाद इसमें 1 कप मैदा, क्रीम और 1 कप पानी डालकर इन्हें अच्छे से पक लें।
  • जब इसका रंग हल्का गोल्डन होने लगे और बुलबुले आने लगें तो इसमें चिकन के टुकड़े डाल दें और इन्हें पकाएं।
  • अब फ्रिज से आटे का वो कंटेनर निकाल दें जिसमें आटे को फैलाकर रखा था।
  • इस कंटेनर के ऊपर से चिकन वाला सारा मसाला डाल दें और आटे से कंटेनर को ढक दें। जैसा कि तस्वीर में किया गया है।
  • अब आटे के ऊपर नमक और बटर लगाकर इसे ओवन में 45 मिनट तक 375° पर बेक कर दें। और सर्व करने से 10 मिनट पहले निकाल दें।
  • लीजिए तैयार है आपका चिकन पॉट पाई।

यह विडियो भी देखें

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप चिकन का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें कई खड़े मसाले भी डाल सकती हैं।(खड़े मसाले ऐसे करें स्टोर)
  • आटे को फैलाने के लिए थाली का इस्तेमाल न करें। किसी गहराई वाले बर्तन का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप चाहें तो इसमें चिली फ्लैक्स या फिर पेरी-पेरी मसाला भी डाल सकती हैं।
  • अगर आपका चिकन एक दिन में खत्म नहीं होता है तो आप इसे अगले दिन के लिए भी स्टोर कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-नॉन वेज बनाना है तो चिकन तवा फ्राई ट्राई करें

इस रेसिपी को बनाएं और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको इसका स्वाद कैसा लगा। आप अपनी राय या सलाह भी हमें कमेंट कर के बता सकता सकते हैं।

हम इसी तरह नई- नई रेसिपी आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, youtube

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।