herzindagi
Besan Gwarphali cooking method

Gawar Phali Sabji Recipe: राजस्‍थानी स्‍टाइल में ऐसे बनाएं ग्‍वारफली की सब्‍जी, बेहद आसान है रेसिपी; नीचे पढ़ें

Rajasthani Style Gwarphali Sabi Kaise Banaye: अगर आप ग्वारफली की साधारण सब्जी खा-खाकर थक गई हैं, तो आप राजस्थानी स्टाइल सब्जी बनाकर खा सकती हैं। इसका स्वाद ऐसा कि आप उगलियां चाटती रह जाएंगी। नीचे देखें रेसिपी-
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 11:08 IST

Gwarphali Recipe: राजस्थानी खाने अक्सर अपनी अनूठी खुशबू, तीखे और चटपटे स्वाद के लिए पूरे भारत में मशहूर है। अब ऐसे में अगर आप राजस्थानी खाने का टच अपने खाने में देना चाहती हैं, तो फिर क्यों ना आप साधारण स्टाइल में बनाई जाने वाली ग्वारफली की सब्जी बना सकती हैं। ग्वारफली को अक्सर सादी सब्जी के रूप में बनाया जाता है, लेकिन आप इसमें राजस्थानी का तड़का देकर लंच को स्वादिष्ट बना सकती हैं। नीचे देखें रेसिपी-

 

ग्वारफली सब्जी बनाने का तरीका

How to prepare gwarphali sabzi curry

  • ग्वारफली को अच्छी तरह धो लें और इसके किनारे व रेशे हटा दें। अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब प्रेशर कुकर में ग्वारफली, थोड़ा नमक और पानी डालकर 1 से 2 सीटी आने तक उबाल लें।
  • गैस बंद करके प्रेशर खत्म होने पर फली को छलनी में निकालकर हल्का ठंडा कर लें।
  • इसके बाद एक कड़ाही को गरम करें और उसमें बेसन डालकर धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने और खुशबू आने तक भून लें।
  • भूनने के बाद बेसन को एक प्लेट में निकाल लें।
  • अब उसी कड़ाही में तेल गरम उसमें अजवाइन और हींग डालें। इसके बाद इसमें कूटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डालकर 30 सेकंड के लिए भूनें।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सब्जी मसाला/गरम मसाला डालें।
  • इसके बाद थोड़ा सा पानी डालकर मसालों को धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक तेल अलग न होने लगे।
  • भुने हुए मसाले में भुना हुआ बेसन डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा और पानी डालकर चलाएं, ताकि बेसन मसालों के साथ मिक्स हो जाए और गांठें न बनें।
  • अब उबली हुई ग्वारफली और नमक डालें। सभी को अच्छे से मिक्स करें ताकि मसाला फली पर अच्छी तरह लिपट जाए।
  • आखिर में अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं और 2-3 मिनट ढककर पकने दें।

Rajasthani style Gwarphali sabzi

  • इसके बाद गैस बंद हरा धनिया डालकर रोटी, पराठे या बाजरे की रोटी के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: लंच हो या डिनर! फटाफट इस तरीके से बनाएं बीन्स की सब्जी, रोटी-चावल के साथ खाने में लगेगी एकदम परफेक्ट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Gemini, Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

राजस्‍थानी स्‍टाइल ग्वारफली की सब्जी रेसिपी Recipe Card

राजस्‍थानी स्‍टाइल ग्वारफली सब्जी बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 35 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 25 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 35
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • ग्वारफली-250 ग्राम
  • बेसन 2 बड़े चम्मच
  • तेल- 2-3 बड़े चम्मच
  • अजवाइन- 1/2 छोटा चम्मच
  • हींग-1 चुटकी
  • लहसुन और हरी मिर्च 1 बड़ा चम्मच (कुटा हुआ या दरदरा पेस्ट)
  • हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर-1 से 1.5 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • सब्जी मसाला या गरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार हरा धनिया

Step

  1. Step 1:

    ग्वारफली को अच्छी तरह धो लें और इसके किनारे व रेशे हटा दें। अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. Step 2:

    अब प्रेशर कुकर में ग्वारफली, थोड़ा नमक और पानी डालकर 1 से 2 सीटी आने तक उबाल लें।

  3. Step 3:

    गैस बंद करके प्रेशर खत्म होने पर फली को छलनी में निकालकर हल्का ठंडा कर लें।

  4. Step 4:

    इसके बाद एक कड़ाही को गरम करें और उसमें बेसन डालकर धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने और खुशबू आने तक भून लें।

  5. Step 5:

    भूनने के बाद बेसन को एक प्लेट में निकाल लें।

  6. Step 6:

    अब उसी कड़ाही में तेल गरम उसमें अजवाइन और हींग डालें। इसके बाद इसमें कूटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डालकर 30 सेकंड के लिए भूनें।

  7. Step 7:

    अब समय बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सब्जी मसाला/गरम मसाला डालें।

  8. Step 8:

    इसके बाद थोड़ा सा पानी डालकर मसालों को धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक तेल अलग न होने लगे।

  9. Step 9:

    भुने हुए मसाले में भुना हुआ बेसन डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  10. Step 10:

    इसमें थोड़ा और पानी डालकर चलाएं, ताकि बेसन मसालों के साथ मिक्स हो जाए और गांठें न बनें।

  11. Step 11:

    अब उबली हुई ग्वारफली और नमक डालें। सभी को अच्छे से मिक्स करें ताकि मसाला फली पर अच्छी तरह लिपट जाए।

  12. Step 12:

    इसके बाद गैस बंद हरा धनिया डालकर रोटी, पराठे या बाजरे की रोटी के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।