गर्मी में सिर्फ शिंकजी ही नहीं, पी जा सकती हैं ये 4 लेमन बेस्ड ड्रिंक्स

अक्सर लोग गर्मी में केवल शिकंजी बनाकर पीना ही पसंद करते हैं। हालांकि, आप इस मौसम में अन्य भी कई तरह की लेमन बेस्ड ड्रिंक्स बनाकर उसका लुत्फ उठा सकते हैं।

What do you drink lemon with

गर्मी का मौसम आते ही हम सभी को अपना अतिरिक्त ख्याल रखने की जरूरत होती है। यह एक ऐसा मौसम है, जब हमें खुद को ठंडा रखना होता है। हालांकि, इसका मतलब सिर्फ यह नहीं है कि आप हल्के कपड़े पहनें और खुद को धूप से बचाएं। बल्कि आपको खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद ही जरूरी होता है। आमतौर पर, खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए हम सभी पानी का सेवन करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी आप कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को पी सकते हैं।

चूंकि पारा का दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, तो ऐसे में आप इस गर्मी में कई तरह की ड्रिंक्स और कूलर का सेवन कर सकते हैं, जो आपको टेस्ट के साथ-साथ हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा, आपके शरीर को डिटॉक्सीफाई भी करेंगे। इसके लिए आप नींबू को शामिल करें। विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर नींबू आपकी हेल्थ का ख्याल भी रखता है। इस गर्मी आप शिंकजी के अलावा भी कई तरह की लेमन बेस्ड ड्रिंक्स बना सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

बनाएं लेमन मिंट कूलर (Lemon Mint Cooler)

Lemon Mint Cooler

गर्मी के मौसम में नींबू और पुदीने की मदद से लेमन मिंट कूलर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप पानी में चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें ताजा निचोड़ा हुआ नींबू का रस और कुछ ताज़ी पुदीने की पत्तियों को धीरे से कुचलकर मिक्स कर लें। अब इन्हें गिलास में डालें। साथ में, बर्फ के टुकड़े डालकर परोसें।

पीएं लेमन आइस्ड टी (Lemon Iced Tea)

Lemon Iced Tea

अगर आपको चाय पीना काफी अच्छा लगता है, तो आप गर्मी के मौसम में नींबू की मदद से आइस्ड टी बना सकते हैं। इसके लिए एक सॉस पैन में एक कप पानी उबालें। अब गैस बंद करके इसमे टी बैग्स डालकर 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब इसमें नींबू का रस और चीनी डालकर मिक्स करें। अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें। अंत में, इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें।

बनाएं वाटरमेलन और लेमन कूलर (Watermelon and lemon cooler)

Watermelon and lemon cooler

तरबूज और नींबू की मदद से बनने वाली यह ड्रिंक आपके शरीर को ठंडक देगी और आपको बेहद ही रिफ्रेशिंग फील होगा। यआपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति भी करता है। इसके लिए तरबूज के क्यूब्स लें और उसमें से बीज निकाल लें। अब इसे ब्लेंड कर लें। जूस को छानकर एक गिलास में डालें। साथ ही, बर्फ के टुकड़े, चीनी की चाशनी और नीबू का रस डालकर मिक्स करें और इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

इसे भी पढ़ें-5 मिनट में तैयार करें ये देसी और हेल्दी ड्रिंक्स, जानें आसान रेसिपीज

वर्जिन मोजितो (Virgin mojito)

यह एक नॉन-अल्कोहल ड्रिंक है, जिसे आप किसी पार्टी में भी सर्व कर सकते हैं। इसे पुदीना और नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक जार में क्लब सोडा डालें और उसमें बर्फ के टुकड़े डालें। इसमें कुटी हुई पुदीने की पत्तियां डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस सोडा के मिश्रण में नींबू का रस, चीनी और नमक का घोल मिक्स करें। इसे नींबू के टुकड़ों से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

इसे भी पढ़ें-सेहत के साथ खूबसूरती का भी खजाना हैं ये 10 हेल्‍दी ड्रिंक्‍स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP