herzindagi
coffee glass bottle reuse in kitchen

बेकार पड़ी कॉफी ग्लास बॉटल में करें किचन की इन चीजों को स्टोर

कॉफी ग्लास बॉटल को वेस्ट समझकर फेंकने के बजाए आप इन्हें किचन को ऑर्गनाइज करने के लिए कई तरह से यूज कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कॉफी बॉटल के बेहतर रीयूज के कुछ आइडियाज के बारे में बताएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 18:39 IST

कॉफी बॉटल से आप क्या समझ रहे हैं, वही ना जो हमारे घर में राशन के सामान के साथ आती है या वो जो हम स्विगी, जोमैटो से बॉटल में कोल्ड कॉफी ऑर्डर करते हैं? आप यदि ये समझ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। ज्यादातर घरों में इन्हें एक बार यूज करने के बाद फेंक देते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन ग्लास बॉटल को फेंकने के बजाए रीयूज कर सकते हैं। एक तरह के बॉटल में चीजें रखने से किचन अच्छे से ऑर्गनाइज लगती है। बॉटल को कमरे या घर सजाने के लिए यूज करने के बजाए आज हम आपको इस आर्टिकल में किचन के लिए बेहतर तरीके से यूज करने के कुछ आइडियाज बताएंगे।

फ्रीज में दूध रखने के लिए

how to reuse glass bottles for kitchen things

आप कोल्ड कॉफी वाले ग्लास बॉटल को फेंकने के बजाए इसमें दूध या कोई भी लिक्विड ड्रिंक जैसे फ्रूट जूस, शरबत, शहद, होममेड रसना या कुछ और रख सकते हैं। प्लास्टिक के बजाए ग्लास बॉटल में चीजें रखने से ये लंबे समय तक फ्रेश रहती है।

मसाले रखने के लिए

कॉफी के छोटे या बड़े दोनों तरह के बॉटल में आप धनिया, हल्दी, मिर्च, नमक, गरम मसाले जैसे और भी दूसरे खड़ी और पिसे हुए मसालों को रख सकते हैं। ग्लास बॉटल में मसाले रखने से ये सुरक्षित भी रहेंगे साथ ही एक सेट के बॉल में रखने से ये काफी खूबसूरत लगेंगे और मसाले के डिब्बे खरीदने के पैसे भी बचेंगे।

चायपत्ती, शक्कर और कॉफी

how to reuse glass bottles in kitchen

तीन एक ही तरह के दिखने वाले कॉफी ग्लास बॉटल में आप चाय, कॉफी और शक्कर रखने के लिए सेट कर सकते हैं। इसमें आप अच्छे से अपने चाय पत्ती और शक्कर को स्टोर कर सकते हैं, कॉफी बॉटल में चीजें एक सेट में स्टोर करने से काफी यूनीक दिखेगी।

इसे भी पढ़ें: पुराने कंघों को फेंकना क्यों? जब इस तरह ला सकते हैं काम में

घी और तेल रखने के लिए

किचन में रखे अलग अलग डिब्बों में घी और तेल को आप एक ही तरह के बोतल में रख सकते हैं। ग्लास बॉटल में तेल घी और शहद जैसे तरल पदार्थों के रखने से ये काफी (सबसे महंगी कॉफी) लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।

यह विडियो भी देखें

ड्राई फ्रूट रखने के लिए

ways to reuse glass bottles

छोटे और बड़े दोनों तरह के ग्लास बॉटल में आप ड्राई फ्रूट, कैंडी और सौंफ इलायची रख सकते हैं। आप चाहें तो बोतल के प्लेन लुक को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बॉटल को डेकोरेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी कढ़ाही हो गई है खराब तो ऐसे करें इस्तेमाल

कॉफी बॉटल को रीयूज करने के कुछ आइडियाज हैं इन्हें आप यूज करें और हमें बताएं कि ये आपको कैसी लगी। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।