कॉफी बॉटल से आप क्या समझ रहे हैं, वही ना जो हमारे घर में राशन के सामान के साथ आती है या वो जो हम स्विगी, जोमैटो से बॉटल में कोल्ड कॉफी ऑर्डर करते हैं? आप यदि ये समझ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। ज्यादातर घरों में इन्हें एक बार यूज करने के बाद फेंक देते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन ग्लास बॉटल को फेंकने के बजाए रीयूज कर सकते हैं। एक तरह के बॉटल में चीजें रखने से किचन अच्छे से ऑर्गनाइज लगती है। बॉटल को कमरे या घर सजाने के लिए यूज करने के बजाए आज हम आपको इस आर्टिकल में किचन के लिए बेहतर तरीके से यूज करने के कुछ आइडियाज बताएंगे।
फ्रीज में दूध रखने के लिए
आप कोल्ड कॉफी वाले ग्लास बॉटल को फेंकने के बजाए इसमें दूध या कोई भी लिक्विड ड्रिंक जैसे फ्रूट जूस, शरबत, शहद, होममेड रसना या कुछ और रख सकते हैं। प्लास्टिक के बजाए ग्लास बॉटल में चीजें रखने से ये लंबे समय तक फ्रेश रहती है।
मसाले रखने के लिए
कॉफी के छोटे या बड़े दोनों तरह के बॉटल में आप धनिया, हल्दी, मिर्च, नमक, गरम मसाले जैसे और भी दूसरे खड़ी और पिसे हुए मसालों को रख सकते हैं। ग्लास बॉटल में मसाले रखने से ये सुरक्षित भी रहेंगे साथ ही एक सेट के बॉल में रखने से ये काफी खूबसूरत लगेंगे और मसाले के डिब्बे खरीदने के पैसे भी बचेंगे।
चायपत्ती, शक्कर और कॉफी
तीन एक ही तरह के दिखने वाले कॉफी ग्लास बॉटल में आप चाय, कॉफी और शक्कर रखने के लिए सेट कर सकते हैं। इसमें आप अच्छे से अपने चाय पत्ती और शक्कर को स्टोर कर सकते हैं, कॉफी बॉटल में चीजें एक सेट में स्टोर करने से काफी यूनीक दिखेगी।
इसे भी पढ़ें: पुराने कंघों को फेंकना क्यों? जब इस तरह ला सकते हैं काम में
घी और तेल रखने के लिए
किचन में रखे अलग अलग डिब्बों में घी और तेल को आप एक ही तरह के बोतल में रख सकते हैं। ग्लास बॉटल में तेल घी और शहद जैसे तरल पदार्थों के रखने से ये काफी (सबसे महंगी कॉफी) लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।
ड्राई फ्रूट रखने के लिए
छोटे और बड़े दोनों तरह के ग्लास बॉटल में आप ड्राई फ्रूट, कैंडी और सौंफ इलायची रख सकते हैं। आप चाहें तो बोतल के प्लेन लुक को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बॉटल को डेकोरेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुरानी कढ़ाही हो गई है खराब तो ऐसे करें इस्तेमाल
कॉफी बॉटल को रीयूज करने के कुछ आइडियाज हैं इन्हें आप यूज करें और हमें बताएं कि ये आपको कैसी लगी। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik and Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों