बीन्स की सब्जी सब को अच्छी लगती है लेकिन जब हम बाजार से हरी ताजी बीन्स लाते हैं और कुछ दिनों तक नहीं बनाते हैं तो वह पीली पड़ जाती है। ऐसे में बात यह आती है कि हम बीन्स को स्टोर कैसे करें।
कई सब्जियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम कुछ दिनों बाद या फिर सीजन के बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे में आप उन्हें स्टोर करके रख सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप बीन्स की सब्जी को 5 से 6 महीने तक स्टोर करके रख सकती हैं।
बीन्स को करें फ्रीज
कई तरह की सब्जियां होती हैं जिन्हें हम अगले सीजन के लिए स्टोर करके रखते हैं जैसे सफल मटर। ऐसे ही बीन्स को अलग-अलग तरीके से स्टोर किया जा सकता है लेकिन आज हम आपको बीन्स को फ्रीज करके स्टोर करने का तरीका बताने वाले है।(मसालों को स्टोर करने के टिप्स)
बीन्स को काट कर रखें
सबसे पहले आप जितनी साइज में बीन्स को काटना चाहती हैं काट काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा लंबाई में इन्हें न काटें।
इसे जरूर पढ़ें-बीन्स को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए ट्राई करें यह रेसिपीज
बीन्स को उबालें
बीन्स को डायरेक्ट स्टोर न करें। टुकड़ों में बीन्स को काटने के बाद एक बड़े पतीले में पानी गर्म करें और इन्हें उबाल लें। लगभग 2 मिनट तक बीन्स को उबालें।(बीन्स बनाते समय इन टिप्स का रखें ध्यान)
बीन्स को रखें ठंडे पानी में
बीन्स को उबालने के बाद ठंडे पानी में रख दें। जब वह ठंडे हो जाएं तो कपड़े से पोछकर साफ कर दें। साफ करने के बाद बेकिंग शीट पर रखें और 1 घण्टे के लिए फ्रीज होने के लिए रख दें।
ऐसे करें स्टोर
एक घंटे तक फ्रीज करने के बाद बीन्स को दूसरे फ्रीजर सेफ बैग में रख दें। इस तरह से आप 5 से 6 महीने तक बीन्स को स्टोर करके रख सकती हैं।(सब्जियां स्टोर करने के तरीके)
कैसे करें फ्रोजन बीन्स का इस्तेमाल
आप बीन्स को किसी भी रेसिपी जैसे- आलू-बीन्स, सलाद, ग्रिल्ड बीन्स और सूप के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।जिस तरह हम सफल मटर का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह फ्रोजन बीन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-ब्रंच में आप भी बना सकती हैं यह मजेदार क्विक रेसिपीज
आप सब्जियों को किस तरह स्टोर करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों