herzindagi
tips to store green beans

बीन्स को ऐसे करेंगी स्टोर तो लम्बे समय तक कर सकती हैं इस्तेमाल

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में बीन्स को लम्बे समय तक स्टोर करने का आसान तरीका बताने वाले हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-18, 16:46 IST

बीन्स की सब्जी सब को अच्छी लगती है लेकिन जब हम बाजार से हरी ताजी बीन्स लाते हैं और कुछ दिनों तक नहीं बनाते हैं तो वह पीली पड़ जाती है। ऐसे में बात यह आती है कि हम बीन्स को स्टोर कैसे करें।

कई सब्जियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम कुछ दिनों बाद या फिर सीजन के बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे में आप उन्हें स्टोर करके रख सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप बीन्स की सब्जी को 5 से 6 महीने तक स्टोर करके रख सकती हैं।

बीन्स को करें फ्रीज

frozen beans

कई तरह की सब्जियां होती हैं जिन्हें हम अगले सीजन के लिए स्टोर करके रखते हैं जैसे सफल मटर। ऐसे ही बीन्स को अलग-अलग तरीके से स्टोर किया जा सकता है लेकिन आज हम आपको बीन्स को फ्रीज करके स्टोर करने का तरीका बताने वाले है।(मसालों को स्टोर करने के टिप्स)

बीन्स को काट कर रखें

सबसे पहले आप जितनी साइज में बीन्स को काटना चाहती हैं काट काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा लंबाई में इन्हें न काटें।

इसे जरूर पढ़ें-बीन्स को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए ट्राई करें यह रेसिपीज

बीन्स को उबालें

बीन्स को डायरेक्ट स्टोर न करें। टुकड़ों में बीन्स को काटने के बाद एक बड़े पतीले में पानी गर्म करें और इन्हें उबाल लें। लगभग 2 मिनट तक बीन्स को उबालें।(बीन्स बनाते समय इन टिप्स का रखें ध्यान)

बीन्स को रखें ठंडे पानी में

बीन्स को उबालने के बाद ठंडे पानी में रख दें। जब वह ठंडे हो जाएं तो कपड़े से पोछकर साफ कर दें। साफ करने के बाद बेकिंग शीट पर रखें और 1 घण्टे के लिए फ्रीज होने के लिए रख दें।

ऐसे करें स्टोर

एक घंटे तक फ्रीज करने के बाद बीन्स को दूसरे फ्रीजर सेफ बैग में रख दें। इस तरह से आप 5 से 6 महीने तक बीन्स को स्टोर करके रख सकती हैं।(सब्जियां स्टोर करने के तरीके)

कैसे करें फ्रोजन बीन्स का इस्तेमाल

green beans

आप बीन्स को किसी भी रेसिपी जैसे- आलू-बीन्स, सलाद, ग्रिल्ड बीन्स और सूप के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।जिस तरह हम सफल मटर का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह फ्रोजन बीन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-ब्रंच में आप भी बना सकती हैं यह मजेदार क्विक रेसिपीज

आप सब्जियों को किस तरह स्टोर करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।