सावन का महीना मतलब सोमवार के व्रत...भगवान शिव की उपावसना के लिए भक्त क्या नहीं करते। इस समय साबूदाना खिचड़ी सबसे पसंदीदा और पारंपरिक उपवास व्यंजन बन जाती है। यह हल्की होती है। इससे पेट भी अच्छी तरह से भरा रहता है और स्वाद में बढ़िया तो होती ही है। इस खिचड़ी का स्वाद तो सबको पसंद आता है, लेकिन इसे बनाना उतना आसान नहीं जितना लगता है।
अक्सर देखा गया है कि साबूदाना खिचड़ी बनाते ही चिपकने लगती है, आपस में गूंथ जाती है और खिचड़ी की जगह एक बड़ी सी लोई जैसी बन जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो चिंता न करें। सही तरीका अपनाकर आप घर पर नॉन-स्टिकी और परफेक्ट साबूदाना खिचड़ी बना सकती हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे 3 आसान और कारगर टिप्स, जिनसे साबूदाना एकदम अलग-अलग दानों में फूलेगा और खिचड़ी चिपकेगी नहीं। चलिए जानते हैं एकदम परफेक्ट साबूदाना खिचड़ी कैसे बना सकते हैं।
सबसे पहला और जरूरी स्टेप यही है। साबूदाना अगर सही तरीके से न भिगोया जाए तो या तो वो कड़ा रहेगा या फिर बहुत ज्यादा फूलकर चिपक जाएगा।
HZ टिप: भिगोने के बाद साबूदाना को छन्नी में रखकर 15 मिनट हवा में सूखने दें, इससे वह और नॉन-स्टिकी बनेगा।
इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: साबुदाना खिचड़ी बनेगी एकदम खिली-खिली, भिगोने से लेकर बनाने तक...ये टिप्स करें फॉलो
जब साबूदाना पकता है तो उसमें मौजूद स्टार्च उसे चिपकने में मदद करता है। इसे बैलेंस करने के लिए आप इसमें सूखा पाउडर मिलाएं।
यह विडियो भी देखें
HZ टिप: साबूदाना पकाने से पहले ही मूंगफली पाउडर डालें और हल्के हाथों से मिक्स करें।
खिचड़ी बनाते वक्त सबसे आम गलती होती है उसे बार-बार चलाना और तेज आंच पर पकाना। इससे साबूदाना टूटने लगता है और चिपक जाता है।
HZ टिप: पकाने के बाद पैन को ढककर 2 मिनट रखें, भाप से खिचड़ी और ज्यादा सॉफ्ट बनेगी।
इसे भी पढ़ें: बिना नमक का व्रत करती हैं आप? तो बेहद काम आएगी ये साबूदाने से बनी मीठी खिचड़ी
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस ऊपर बताए टिप्स का ध्यान रखें और बनाएं परफेक्ट खिचड़ी।
हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।