रोजाना के खाने को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए चटपटी चटनी या फिर तीखा अचार इस्तेमाल किया जाता है। यकीनन भारतीय थाली में इसकी अहमियत अलग ही है। ऐसे में अगर मिर्च का अचार हो, तो सोने पर सुहागा। अमूमन भरवां लाल मिर्च का अचार घरों में मौजूद होता है, लेकिन अगर नहीं है, तो हरी मिर्च से इंस्टेंट अचार भी बनाया जा सकता है। यह कच्ची हरी मिर्च खाने जैसा नहीं है, इस अचार को बनाने में मुश्किल से 10 मिनट लगेंगे और इसे 3-4 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके भी रखा जा सकता है।
कई लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें इंस्टेंट मिर्च का अचार बनाना नहीं आता या फिर अगर इसे बना भी लिया जाए, तो इसका स्वाद काफी बिगड़ जाता है। चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप परफेक्ट मिर्च का अचार बना सकती हैं।
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि इस रेसिपी को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकती हैं। कुछ लोग मिर्च और मेथी का अचार बनाते हैं, कुछ इसमें लहसुन और अदरक भी डालते हैं और कुछ सादी मिर्च का अचार खाते हैं। हम आपको सादी मिर्च का अचार बनाने के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- न सूखेगी हरी मिर्च न होगी लाल, मिर्च को लंबे समय तक स्टोर करने के ट्रिक्स
यह विडियो भी देखें
अगर आपके पास थोड़ा समय है, तो ग्राइंडर का इस्तेमाल करने की जगह मसालों को कूट लें। दरदरे मसालों का स्वाद काफी बेहतर आएगा। साथ ही, मेथी दाने के कड़वे होने की गुंजाइश भी नहीं रहेगी। कुटे हुए मसाले का स्वाद काफी अच्छा आता है। यह खुशबूदार भी होता है।
ना ही बहुत मोटी ना ही बहुत छोटी। इंस्टेंट अचार बनाने के लिए मीडियम साइज की मिर्च चुनें। इससे परफेक्ट तीखापन मिलेगा।
वैसे तो इस अचार में कच्चा सरसों का तेल भी डाला जा सकता है, लेकिन अगर आपको इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता, तो आप सरसों के तेल को अच्छे से पका लें। ऐसा करने से अचार की शेल्फ लाइफ काफी बढ़ जाती है।
सामग्री
इसे जरूर पढ़ें- हरी-मिर्च से लेकर काली-मिर्च तक, आखिर क्यों होती हैं इतनी तीखी?
विधि
हां, अगर बहुत मोटी वाली मिर्च यूज कर रही हैं, तो कोशिश करें कि उसे पहले थोड़ा सा फ्राई कर लें। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा, तो मिर्च में थोड़ा कच्चापन रह जाएगा। ऐसे में मिर्च में चीरा लगाकर उसमें हल्दी-नमक मिला हुआ मसाला भरें और इसे पैन में थोड़े से तेल के साथ फ्राई कर लें।
जब आप अचार बना रही हैं तब मिर्च पूरी तरह से सूखी होनी चाहिए। अगर आपने पहले मिर्च धोई है, तो उसे टिशू या कपड़े से पोंछ लें। ऐसा नहीं करने पर अचार में नमी आएगी और यह जल्दी खराब तो होगा ही, साथ ही इसका स्वाद भी बिगड़ जाएगा।
मिर्च का साइज बहुत मैटर करता है। अगर आप बड़ी वाली मिर्च ले रही हैं, तो अचार ज्यादा तीखा नहीं होगा, लेकिन छोटी वाली में यह बहुत तीखा बन जाएगा। जिस तरह की मिर्च ली है उसी तरह की चॉपिंग करें। अगर आप बड़ी वाली मिर्च को क्रश या चॉप कर देंगी, तो उसका स्वाद उतना नहीं आएगा। ऐसे ही छोटी मिर्च को कम से कम दो टुकड़ों में काटना जरूरी है।
हरी मिर्च के इंस्टेंट अचार में हमेशा सरसों और जीरे का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। पर अगर आप मेथी से यह अचार बना रही हैं, तो ध्यान रखें कि मेथी दाना बहुत ज्यादा ना हो। ऐसे में अचार का स्वाद बिगड़ जाएगा। हमेशा राई मेथी दाने से ज्यादा होनी चाहिए तभी अचार का मसाला सही बनेगा।
इस अचार को एयर टाइट डिब्बे में ही स्टोर करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।