herzindagi
why chilli black pepper and cloves are spicy

हरी-मिर्च से लेकर काली-मिर्च तक, आखिर क्यों होती हैं इतनी तीखी?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर हरी मिर्च ही क्यों तीखी होती है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 16:55 IST

मिर्ची एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। किसी भी व्यंजन को तीखा बनाना हो तो मिर्ची का इस्तेमाल करना लाजमी है। कई लोग इसे डर के भी नहीं खाते हैं, क्योंकि यह बहुत तीखी होती है।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि आखिर हरी मिर्च या फिर काली मिर्च क्यों तीखी होती हैं तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद इस सवाल का जवाब बहुत से लोगों के पास नहीं हो। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर क्यों हरी मिर्च और काली मिर्च तीखी होती हैं। आइए जानते हैं।

हरी मिर्च तीखी क्यों होती है?

why chilli are so spicy

यह हम सभी जानते हैं कि मिर्ची 2 तरह की होती है। एक हरी मिर्च और एक लाल मिर्च। मार्केट में यह साबुत या फिर पीसी हुई दोनों रूप में मिल जाती है। भारत में इन दोनों ही मिर्ची का इस्तेमाल मुख्य रूप से होता है।

कहा जाता है कि मिर्च के बीज वाले हिस्से में कैप्साइसिन नमक एक कंपाउंड होता है। यह वो कंपाउंड होता है जिसकी तासीर को गर्म करता है। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति मिर्च खाता है तो कैप्साइसिन जीभ या त्वचा पर असर डालता है जिसकी वजह से तीखापन महसूस होता है।

इसे भी पढ़ें:नेपाली फूड के हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन प्लेसेस को करें एक्सप्लोर

इन वजह से भी मिर्च होती है तीखी

किसी एक कारण नहीं बल्कि अन्य कई कारणों की वजह से भी हरी या लाल मिर्च तीखी होती हैं। कहा जाता है कि किसी भी चीज के तीखेपन को मापने का एक यूनिट होता है।

दरअसल, तीखापन को मापने के लिए SHU (Scoville Heat Unit)होता है। मिर्च का SHU जितना अधिक होता है उसका तीखापन अधिक होता है। कहा जाता है कि एक तीखी मिर्च में SHU यूनिट करोड़ों में होता है।(भारत को क्यों कहा जाता है Land Of Spices?)

यह विडियो भी देखें

काली मिर्च क्यों होती है तीखी?

why black pepper are spicy

भारतीय मसालों में शामिल काली मिर्च एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर हर में होता है। एक तरह से काली मिर्च भारतीय मसाले की जान है। भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ काली मिर्च का इस्तेमाल नींबू वाली चाय बनाने में भी बहुत होता है।

अगर बात करें कि काली मिर्च क्यों तीखी होती है तो कुछ हद तक हरी मिर्च के सामान ही है। कहा जाता है कि काली मिर्च में पिपेरिन नमक तीखापन रासायनिक और साथ में कैप्साइसिन भी मौजूद होता है जिसके काली मिर्च तीखी गलती है।

इसे भी पढ़ें:Barbecue Grill में लगे ज़ंग को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

क्या लौंग भी तीखा लगता है?

why cloves are spicy

कई लोगों का मानना है कि लौंग भी तीखा लगता है। ऐसे में आपको बता दें कि हरी मिर्च या फिर काली मिर्च की तरह ही लौंग एक तीखा मसाला है। इसमें भी हरी-मिर्च और काली मिर्च की तरह रसायन मौजूद होते हैं। इसलिए अगर कोई साबुत लौंग का सेवन करता है तो वो तीखा लगता है।(स्वादिष्ट और फ्रेश शरीफा खरीदने के टिप्स)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।