herzindagi
how to make perfect batter of besan at home

क्या बनते-बनते तवे पर ही टूट जाता है चीला? तो इन ट्रिक्स से बनाएं परफेक्ट बैटर

जब भी आप बेसन के बैटर से कुछ बनाती हैं, तो यह ठीक से बन नहीं पाता? अगर हां, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि हम परफेक्ट बैटर बनाने के हैक्स साझा कर रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-03, 17:55 IST

बेसन रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख इंग्रीडिएंट्स में से एक है। महिलाएं इसका इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई रेसिपी को बनाने में करती हैं। बेसन का इस्तेमाल मिठाई को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ स्नैक्स, सब्जी आदि में किया जाता है। बेसन के इस्तेमाल से किसी भी रेसिपीज का स्वाद लाजवाब भी हो सकता है, तो किसी रेसिपीज का स्वाद बिगड़ भी सकता है। 

अगर बेसन का बेस ही ठीक तरह से नहीं बनाया गया हो। बेसन का बैटर बनाना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता तो चीला बार-बार तवे पर चिपकने लग जाता है। चिपकने के बाद टूट जाता है। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

हम इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे है कुछ ऐसे आसान टिप्स और ट्रिक्स जिसे अपनाने के बाद आपको बेसन का बैटर बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं बेसन का परफेक्ट बैटर बनाने का तरीका क्या है।

कैसे बनाएं परफेक्ट बेसन का बैटर

What is pakora batter made of in hindi

बेसन का बैटर तभी सही बनेगा जब आप बेसन और पानी का अनुपात बराबर रखेंगे जैसे- आप बेसन का बैटर बनाने के लिए एक बाउल में 4 कप बेसन ले रही हैं, तो आपको 1 कप पानी का अनुपात रखें। साथ ही, बैटर बनाने के लिए चने की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- घर पर आसानी से बेसन बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इसके लिए चने की दाल को रातभर के लिए भिगोकर दें। फिर सुबह मिक्सी में इसे डालकर बैटर तैयार कर लें। ऐसा करने से बैटर बहुत ही अच्छा लगेगा और आपको काफी फायदा होगा। 

दादी मां के बनाए नुस्खे

  • आप बैटर को ज्यादा गाढ़ा न रखें, क्योंकि यह तवे पर चिपक सकता है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपका चीला एकदम परफेक्ट बनें, तो आप इसमें एक मुट्ठी पोहा मिला सकते हैं।
  • अगर आप चीला का कलर गोल्डन चाहते हैं, तो बैटर तैयार करते समय मेथी का पेस्ट भी मिला सकती हैं।
  • आप क्रिस्पी चीला बनाने के लिए बैटर में सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

मेथी दाना आएगा काम

besan batter easy tips

चीला खाने का मजा तभी आता है, जब आप वह बढ़िया तरीका से पका हो। आलू का मसाला और क्रिस्पी लेयर भूख बढ़ देती है। मगर कई बार चीला ठीक तरह से पक नहीं पाता। इसके लिए आप मेथी दाने का इस्तेमालकर सकते हैं। 

सबसे पहले ध्यान रखें कि सारे इंग्रीडिएंट्स का रेशियो एकदम सही होना चाहिए। इसे बनाते वक्त इसमें एक चम्मच पोहा और 1 छोटा चम्मच मेथी दाना डालें। इसे अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। इसमें ऐसे नेचुरल कंपाउंड्स होते हैं, जो फर्मेंटेशन के प्रोसेस में मदद करते हैं। 

बैटर बनाते हुए डालें ठंडा पानी

What is pakora batter made of

हम बैटर बनाते वक्त पानी का इस्तेमाल तो करते ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ठंडा पानी आपके बैटर को कितना परफेक्ट बना सकता है। जी हां, आइस चिल्ड पानी डालने से बैटर का टेक्सचर काफी अच्छा होता है। इससे आपको स्मूथ और क्रीमी कंसिस्टेंसी प्राप्त होती है।

पानी का कम टेंपरेचर बेसन को ज्यादा सॉफ्ट होने से बचाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैटर बैक्टीरिया के कारण फॉर्मेट होता है, इसलिए उसे जल्दी खराब होने का खतरा भी रहता है। ठंडा पानी डालने से बैक्टीरिया की ग्रोथ कम हो जाती है। इससे गर्मी के दिनों में भी आप बैटर को लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बेसन से बनती हैं ये 3 सब्जियां, इसे मजे से खाएं और फायदे पाएं

इन बातों का रखें ध्यान

  • बैटर ज्यादा गाढ़ा या फिर पतला नहीं होना चाहिए।
  • बैटर बनाने के तुरंत बाद आप चीला नहीं बनाएं, क्योंकि इससे आपका चीला अच्छा नहीं बनेगा।
  • बैटर को पीसने के बाद आप फ्रिज में नहीं रखें, क्योंकि इससे बैटर को तवे पर डालने में दिक्कत होगी।
  • जब भी आप चीले के लिए बैटर तैयार करेंस तो इसमें पानी धीरे-धीरे मिक्स करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।