छोड़िए मलाई मथने की घंटों की झंझट, अब 10 मिनट में इस तरह से निकाल सकेंगे घी

लोगों को घी निकालने या बनाने का काम बहुत पेचिदा और झंझट भरा लगता है। घी निकालने के लिए पहले मिक्सी या मथानी से मथना फिर उसे कड़ाही में पकाना और अंत में घी निकालना होता है।

 
instant ghee making tips

भारतीय भोजन का अहम हिस्सा है घी, चाहे हलवा, मिठाई हो या फिर रोटी में लगाकर खाना। घी का इस्तेमाल किचन में कई तरह से किया जाता है। किचन के अलावा ब्यूटी और हेल्थ के नजर से भी घी का भरपूर इस्तेमाल होता है। घी के इस्तेमाल से भोजन का स्वाद तो बढ़ता ही है, लेकिन इसे निकालना किसी झंझट से कम नहीं है। घी निकालने के लिए पहले उसे मथना पड़ता है, फिर उससे मक्खन निकालकर उसे कड़ाही में पकाया जाता है। पकाने के बाद घी के जले हुए मक्खन को छानकर घी निकाला जाता है। बहुत से लोग घी निकालने के इन प्रोसेस के झंझट से बचने के लिए घर पर घी ही नहीं बनाते और बाजार से ही घी खरीदकर खाते हैं। लेकिन अब आपको न बाजार से घी खरीदने की जरूरत पड़ेगी और न ही घी बनाने में इतना झंझट का सामना करना पड़ेगा। आज हम आपको घी बनाने का बहुत ही सरल तरीका बताएंगे, जिससे आप 15 मिनट में बिना मिक्सी के घी निकाल सकते हैं।

घी निकालने के लिए सामग्री

  • प्रेशर कुकर
  • स्टील छन्नी
  • एक चुटकी बेकिंग सोडा
  • एक गिलास पानी

प्रेशर कुकर में कैसे निकाले घी

pressure cooker main ghee kaise nikalein

  • घी निकालने के लिए पहले मलाई को फ्रिज से निकालकर रूम टेंपरेचर में ठंडा होने दें। जब मलाई नॉर्मल टेंपरेचर में आ जाए तो गैस में प्रेशर कुकर रखें।
  • अब प्रेशर कुकर में आधा गिलास पानी डालें, फिर मलाई डालकर ढक्कन बंद करें।
  • अब मध्यम आंच में गैस ऑन करें और एक सीटी आने तक मलाई (मलाई के फायदे)को पका लें।
  • एक सिटी आने के बाद भाप निकालकर ढक्कन निकाल लें और मध्यम आंच में चम्मच चलाते हुए घी पकाएं।
  • आप देख पाएंगे की घी आधा पक चुका होगा, अब उसमें आधा छोटा चम्मच मीठा सोडा या बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • बेकिंग सोडा मिलाने से घी अच्छे से निकलेगी। साथ ही, तीन चार चम्मच पानी भी मिलाएं, जिससे घी दानेदार बनेगी।
  • 5 मिनट में घी अच्छे से पक गई होगी इसे कुकर में ही ठंडा होने दें, फिर इसे कांच के जार में छन्नी (छन्नी की सफाई कैसे करें) से छानकर घी निकाल लें।

कुकर में घी निकलते वक्त इन टिप्स को जरूर फॉलो करें

ghee nikalne ki vidhi

  • मलाई डालने से पहले आधा से एक गिलास पानी जरूर मिलाएं, ताकि मलाई कुकर में चिपककर जले नहीं।
  • बेकिंग सोडा भी जरूर मिलाएं, ताकि घी अच्छे से निकल सके।
  • पकने के वक्त 3-4 चम्मच पानी डालने से घी दानेदार बनती है, इसलिए घी बनाते वक्त इन टिप्स को फॉलो करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP