herzindagi
benefits of using malai on face in hindi

त्वचा पर मलाई लगाएं और पाएं अद्भुत फायदे

त्वचा पर मलाई लगाने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है। यही नहीं टैनिंग और नेचुर ग्लो के लिए भी आप मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-03-10, 16:23 IST

यह बात हम सभी जानते हैं कि दूध से मलाई बनती है। यह शरीर और त्वचा दोनों के लिए लाभकारी होती है। इसलिए सालों से ही स्किन केयर में मलाई को शामिल किया जाता आ रहा है। चेहरे पर मलाई लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। यही नहीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी मलाई का उपयोग किया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको मलाई के फायदे से लेकर उपयोग करने तक का तरीका बताएंगे।

मलाई कैसे करती है त्वचा पर काम?

अभी तक मलाई को लेकर कोई क्लीनिकल रिसर्च उपलब्ध नहीं है, लेकिन मलाई में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। यह अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड का एक टाइप है। इसका उपयोग कॉस्मेटिक फॉर्मूलेशन में किया जाता है। लैक्टिक एसिड स्किन की एपिडर्मल और डर्मल लेयर पर प्रभाव डालता है।

स्किन टेक्सचर में आएगा सुधार

malai benefits for skinचेहरे पर मलाई के इस्तेमाल से स्किन के टेक्सचर में सुधार आता है। जब आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी कम होने लगती है, इसके कारण चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। मलाई में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो इस समस्या को कम करने में मदद करता है। इसलिए अगर आप अपने चेहरे पर मलाई लगाएंगी तो आपको कुछ समय में असर दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें:घर की बनी मलाई से खिल उठेगा चेहरा, जानें कैसे करें उपयोग

सन डैमेज से बचाए

can malai protect skin from damagedसूर्य की हानिकारक किरणों के कारण त्वचा को बेहद नुकसान होता है। सन बर्न, जलन और रेडनेस की परेशानी हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन पर फ्रेश मलाई का उपयोग करेंगी तो त्वचा सन डैमेज से बची रहेगी। मलाई लगाने से त्वचा को सूदिंग इफेक्ट मिलता है।

इसे भी पढ़ें:स्किन पर इस तरह से इस्तेमाल करें मलाई, आएगी रौनक और हटेगी टैनिंग

त्वचा को रखे जवां

स्किन पर डेड सेल्स के कारण त्वचा डल और बेजान नजर आती है। अगर डेड स्किन को रिमूव न किया जाए तो इसके कारण पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं, जिसकी वजह से त्वचा पर एक्ने की परेशानी होने लगती है। मलाई की मदद से आप डेड स्किन हटा सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और जवां दिखने लगेगी। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)

यह विडियो भी देखें

मलाई लगाने के अन्य फायदे

how to use malai for skin

  • स्किन को साफ रखने के लिए भी आप क्लींजर के रूप में मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से चेहरा आसानी से साफ हो जाएगा।
  • ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए आप किसी क्रीम के बजाय चेहरे पर मलाई का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए भी मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। मलाई के उपयोग से टैनिंग कम होने लगती है।
  • अब आपको ग्लोइंग चेहरे के लिए फेशियल की जरूरत नहीं पड़ेगी। मलाई के इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। मलाई और हल्दी को चेहरे पर लगाने से स्किन निखरने लगती है।
  • अगर आपकी स्किन पर रैशेज के कारण इरिटेशन होने लगी है तो इस स्थिती में आप मलाई का उपयोग कर सकती हैं। रैशेज वाली जगह पर मलाई लगाने से त्वचा को आराम पहुंचेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर मलाई लगाने के बाद चेहरे पर रेडनेस नजर आए तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • खुजली और सूजन की समस्या होने पर भी मलाई को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
  • आधे घंटे से ज्यादा देर तक चेहरे पर मलाई न लगाएं।
  • अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है तो आपको हफ्ते में केवल एक बार ही त्वचा पर मलाई का उपयोग करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।