herzindagi
homemade sohan halwa making tips

4 चम्मच घी से झटपट तैयार करें हलवाई जैसा देसी सोहन हलवा, नोट करें सीक्रेट ट्रिक्स

सर्दियों में ज्यादातर घरों में गाजर का हलवा या सोहन हलवा बनाया जाता है। मगर जब भी बनाने की कोशिश की जाती है, तो इसका स्वाद बिल्कुल भी बाहर जैसे हलवे की तरह नहीं होता। ऐसे में हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें और सोहन हलवा तैयार करें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-18, 04:00 IST

भारतीय घरों में सोहन हलवा खूब खाया और बनाया जाता है। सोहन हलवा एक पारंपरिक इंडियन डिजर्ट है, जो मैदे, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बनाई जाती है। इसे बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन इसको टेस्‍ट करते ही आप अपनी सारी मेहनत भूल जाएंगी।

हालांकि, कई लोगों से इसके स्वाद में थोड़ी बहुत कमी रह ही जाती है। रेसिपी को ठीक से फॉलो करने के बाद भी परफेक्ट हलवा नहीं बन पाता। कभी पानी ज्यादा हो जाता है, तो कभी हलवा ठीक तरह से जम नहीं पाता। ऐसे में मजबूरन हमें हलवा बाहर से मंगवाना पड़ता है।

क्या आप परफेक्ट सोहन हलवा बनाना जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, हम आपके लिए ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप हलवा परफेक्ट तरीके से बनाना सीख जाएंगे।

ऐसे करें सोहन हलवा बनाने की तैयारी

sohan halwa ingredients

  • हलवा बनाने के लिए सही सूजी लेना बहुत आवश्यक है। सूजी दो तरह की आती है पतली और मोटी, आप अपनी पसंद के अनुसार उसे चुन सकते हैं। 
  • हलवा बनाने से पहले सूजी को छान जरूर लें। इससे किसी तरह का कंकड़ आदि या गंदगी भूनते वक्त नहीं आएगी। इससे हलवा बनाते हुए किसी तरह की गांठ भी नहीं पड़ती है।  

इसे जरूर पढ़ें- घर पर ही कई वैरायटी में बना सकती हैं स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपीज

सोहन हलवा बनाते वक्त बिल्कुल न करें ये गलतियां

  • अगर आप मावा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर गुड़ का इस्तेमाल ज्यादा न करें। 
  • घी की कंजूसी बिल्कुल न करें। सूजी को भूनने के लिए आप अच्छी मात्रा में घी लें।
  • सोहन का हलवा पकाते समय धैर्य से काम लें। आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह एक समय लेने वाली रेसिपी है।
  • हलवे को तब तक भूनें, जब तक सूजी का रंग डार्क ब्राउन न हो जाए।

यह विडियो भी देखें

चीनी की जगह गुड़ का करें इस्तेमाल 

sohan halwa ingredients in hindi

हलवा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप चीनी की बजाय गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़ से सोहन हलवा न सिर्फ स्वादिष्ट लगेगा, बल्कि चीनी के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद भी हो जाएगा। इसके लिए आपको गुड़ की चाशनी का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप 1 कप सूजी के रहे हैं, तो 1 कप गुड़ का ही इस्तेमाल करें।   

सोहन हलवा बनाने की आसान रेसिपी  

multani sohan halwa in hindi

सामग्री

  • सूजी- 500 ग्राम
  • मैदा- 200 ग्राम
  • गुड़- 500 ग्राम
  • बादाम- 300 ग्राम 
  • घी- 4 बड़े चम्मच
  • दूध- 1 कप
  • केसर- 1 टी स्पून
  • पिस्ता- 100 ग्राम
  • किशमिश- 5-6
  • काजू- 5-6
  • हरी इलायची- 50 ग्राम 

इसे जरूर पढ़ें- HZ Food School: सिंपल सूजी का हलवा भी बनेगा स्वादिष्ट, बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सोहन हलवा बनाने का तरीका

  • सबसे पहले गैस में एक कड़ाही रखें और गर्म होने दें, जब कड़ाही गर्म हो जाए तो उसमें घी डालें मैदा और सूजी डालकर भून लें।
  • जब दोनों से महक आनी शुरू हो जाए, तो गैस बंद कर दें और कड़ाही को नीचे उतारकर ठंडा होने दें। 
  • फिर गैस में एक पैन चढ़ाए और इसमें एक लीटर पानी डालकर गर्म करें। जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें गुड़ डालें और पकने दें। इसे तब तक पकाएं जब तक की एक तार की चाशनी तैयार न हो जाए।
  • अब इसमें मैदा और सूजी डालकर कड़छी की मदद से अच्‍छी तरह से मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि गैस की आंच हल्‍की ही रखें। 5 टेस्‍टी और आसान हलवे की रेसिपी सीखें। 
  • फिर घी गर्म करें और थोड़ा-थोड़ा चाशनी में डालते जाएं और कड़छी के साथ हिलाते जाएं। जब सारा घी मिल जाए और हलवा गाढ़ा होकर घी छोड़ने लगे, तो ऊपर से बादाम, पिस्ता, किशमिश, काजू डालें।
  • अब मिश्रण को नीचे उतारकर एक प्‍लेट में फैला दें, किसी पैन या ट्रे में घी लगा लें और इस मिश्रण को उसमें डालें। जब ये ठंडा हो जाए तो तो उसके टुकड़े काट लें। जैसे ही यह ठंडा हो जाएं तो इसके पीस निकालकर इसे सर्व करें।
  • तैयार है आपका टेस्टी गुड़ का सोहन हलवा। इसे आप बादाम, पिस्ते और इलायची से गार्निश कर सर्व कर सकते हैं। 

     

हमें उम्मीद है ये टिप्स आगे आपके काम आएंगे और आप स्वादिष्ट हलवा बनाने में कामयाब होंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।