herzindagi
image

क्या आपने कभी गाजर का हलवा इन 5 अलग-अलग फ्लेवर्स में ट्राई किया है? जानिए आसान रेसिपी

सर्दियों में गाजर का हलवा सबसे ज्‍यादा पसंद क‍िया जाने वाला ड‍िजर्ट है। ये लगभग सभी घरों में बनाया जाता है। खास बात तो ये है क‍ि आप इसे कई फ्लेवर में भी बना सकती हैं। यहां हम आपको पांच तरह के हलवे के बारे में बता रहे हैं। इससे खाने का मजा दोगुना हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 14:31 IST

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में लगभग सभी घरों में कई तरह की ड‍िशेज बनाई जाती हैं। गाजर का हलवा भी उन्‍हीं में से एक है। सर्द भरी रातों में खाने के बाद गरमा गरम गाजर का हलवा मि‍ल जाए तो मजा आ जाता है। चाहे मेहमान आने हों या कोई पार्टी हो, गाजर का हलवा हर मौके पर खास लगता है। इसकी खुशबू और स्वाद दोनों ही दिल खुश कर देते हैं।

आमतौर पर हम इसे दूध, चीनी और घी के साथ ही बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि गाजर का हलवा कई अलग-अलग फ्लेवर में भी बनाया जा सकता है? ये फ्लेवर हलवे के स्वाद को और भी मजेदार और खास बना देते हैं। अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ और फ्लेवर्स में गाजर का हलवा के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

क्लासिक मिल्क वाला गाजर का हलवा

ये वही हलवा है जो हम सालों से खाते आ रहे हैं। इसे बनाने के ल‍िए गाजर को ग्रेट कर लें। अब घी को गर्म करें और इसमें गाजर डालकर पका लें। दूध डालकर धीमी आंच पर पकने दें। चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं। ये सबसे बेसिक और सबसे पसंद किया जाने वाला फ्लेवर है।

gajar ka halwa (2)

इसे भी पढ़ें: ठंड में 'गर्माहट का तड़का'! इस मौसम में जरूर चखें ये 6 देसी व्यंजन; जान लें इसे बनाने की आसान रेस‍िपी

कंडेंस्ड मिल्क वाला हलवा

आपने शायद ही कभी कंडेंस्ड मिल्क वाला गाजर का हलवा ट्राई क‍िया होगा। अगर आप ज्यादा क्रीमी और रिच हलवा खाना चाहती हैं तो ये एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। इसे बनाने के ल‍िए गाजर को घि‍स कर हल्का सा घी में भून लें। अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालें और अच्छी तरह से पकने दें। खास बात तो ये है क‍ि इसमें अलग से चीनी डालने की भी जरूरत नहीं होती है। इससे हलवा जल्दी भी तैयार हो जाता है और स्वाद भी अच्‍छा आता है।

गुड़ वाला गाजर का हलवा

ये एक हेल्‍दी ऑप्‍शन है। शुगर के मरीज भी गुड़ वाला गाजर का हलवा खा सकते हैं। घ‍िसे हुए गाजर को दूध में पका लें। जब गाजर सॉफ्ट हो जाए, तब गैस धीमी करें और गुड़ डालें। ध्यान रखें कि गुड़ डालते समय हलवा ज्यादा गर्म न हो, वरना गुड़ जम सकता है।

नारियल वाला गाजर का हलवा

गाजर और नारियल का कॉम्बिनेशन बहुत टेस्टी लगता है। ये सभी को खूब पसंद भी आता है। इसे बनाने के लि‍ए आप गाजर और नारियल को घ‍िस लें और फ‍िर घी में दोनों को भून लें। इसके बाद जरूरत के ह‍िसाब से दूध डालें और इन्‍हें लो फ्लेम पर पकने दें। इसके बाद चीनी और इलायची डालें। इससे हलवा थोड़ा अलग और साउथ-इंडियन टच वाला बन जाता है।

gajar ka halwa (3)

ड्राई फ्रूट्स वाला गाजर का हलवा

ये फ्लेवर त्योहारों और खास मौकों के लिए एकदम सही रहता है। इसे बनाने के ल‍िए काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश को घी में भून लें। गाजर वाले हलवे में इन्हें मिला लें। इससे हलवा ज्यादा रिच बन जाता है और खाने में भी मजा आता है।

इसे भी पढ़ें: इन 5 देसी मिठाइयों को चखते ही भूल जाएंगी ठंड, हर बाइट में है प्यार और दुलार; सर्दियों में जरूर करें ट्राई

गाजर का हलवा सिर्फ एक तरह से ही स्वादिष्ट नहीं होता, बल्कि कई फ्लेवर में इसे और भी मजेदार बनाया जा सकता है। आप घर की सामग्री के हिसाब से कोई भी फ्लेवर चुन सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।