herzindagi
Bharwa Sabzi Recipe

करेला, शिमला मिर्च से लेकर भिंडी तक... भरवां सब्जियां बनाते समय फॉलो करें ये टिप्स, स्टफिंग नहीं आएगी बाहर

Cooking Tips: क्या आप भी जब कभी भरवां, भिंडी, शिमला मिर्च या करेला बनाती हैं तो उसकी स्टफिंग पकाते वक्त बाहर आ जाती है? यदि हां तो आज हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं। जिनको फॉलो करके आप परफेक्ट भरवां सब्जियां बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-21, 19:16 IST

भारतीय थाली में आपको कई प्रकार की सब्जियां मिलती हैं। इन तरह-तरह की सब्जियों को बनाने का तरीका भी अलग होता है। वहीं कुछ सब्जियां ऐसी भी जिनको कई स्टाइल से बनाया जाता है। हालांकि कुछ यूनिक तरीके से बनाने पर सब्जियों का स्वाद भी बढ़ जाता है। इस तरीके की सब्जियों को बनाने में समय भी ज्यादा चला जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस तरह की सब्जी के बारे में बात कर रहे हैं। चलिए आपको अब बता देते हैं तो हम जिन डिफरेंट स्टाइल सब्जियों के बारे में बात करने जा रहे हैं। वो हैं तो नॉर्मल जो हम सब्जियां खाते हैं बस उनको बनाने का तरीका अलग है। हम भरवां सब्जियों के बारे में बात कर रहे हैं। अधिकतर घरों में यह बनती भी होंगी। इनको बनाने में मेहनत और समय दोनों ज्यादा जाता है, लेकिन कुछ लोगों को यह स्टफिंग वाली सब्जियां बेहद पसंद होती है।

हां जी तो यह तो रही पसंद और बनाने की बात। अब बात कर लेते हैं इन भरवां सब्जियों को बनाते समय आने वाली परेशानी के बारे में जिसका सामान अक्सर लोग करते हैं। जब भी आप कभी भरवां सब्जी बनाते होंगे तो उसमें भरी जाने वाली स्टफिंग पकाते समय बाहर आ जाती होगी। ऐसे में पूरी कड़ाही और सब्जी खराब होने के साथ मसाला भी बाहर आ जाता है और वो जलने लगता है। आज हम आपको इस लेख में इसी के बारे में बताने जा रहे है कि आप किन ट्रिक्स को फॉलो करके भरवां सब्जियों में से मसाले को बाहर निकलने से बचा सकती हैं।

टूथपिक से बंद करें

toothpick

आप जब भी कभी भरवां सब्जियां बनाएं तो उसमें मसाला आदि भरने के बाद उनको टूथपिक की मदद से बन करें। फिर इसके बाद आप उनको तेल में डालकर पकाएं। ऐसा करने से मसाला बिल्कुल बाहर नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें: सिर्फ करेला और टिंडे ही नहीं ये भरवां सब्जियां भी लगती हैं स्वादिष्ट, आप भी करें ट्राई

भूनकर भरें मसाला

stuffed karela recipe

हमेशा भरवां भिंडी, बैंगन, करेला और शिमला मिर्च में जो भी मसाला या आलू की स्टफिंग भर रही हैं तो उसको अच्छी तरह भून लेने के बाद ही सब्जी के अंदर भरें। ऐसा करने से स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही मसाला अच्छी तरह से भुन जाने के बाद उसमें नमी नहीं रहेगी और आपकी स्टफिंग कुक करते वक्त बाहर नहीं आएगी।

यह विडियो भी देखें

स्टफिंग में मिक्स करें बेसन

stuffed baigan recipe

इसके अलावा आप भरवां सब्जियों की स्टफिंग में बेसन भी भर सकती हैं। ऐसा करने से आपका मसाला अच्छी तरह बाइन्ड हो जाएगा और वो बाहर निकलकर सब्जी को खराब नहीं करेगा।

पकाने का तरीका

stuffed bhindi recipe

हमेशा भरवां सब्जियों को एकदम धीमी आंच पर पकाना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि वो इतनी नहीं पक जाएं कि गलने लगें। इसके अलावा भरवां सब्जियों को पकाते समय उनको बार-बार पलटना भी नहीं चाहिए। ऐसा करने से भी स्टफिंग बाहर आने लगती है।

तो अब से आप हमारे बताए गए इन टिप्स को फॉलो करके भरवां सब्जियां बनाएं। ऐसा करने से आपकी सब्जियां एकदम परफेक्ट और टेस्टी बनेंगी।

ये भी पढ़ें: घर पर झटपट बनाएं आंध्र स्टाइल में बैंगन की चटनी, नहीं पड़ेगी बड़े-बड़े रेस्तरां जाने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।