herzindagi
andhra style brinjal chutney

घर पर झटपट बनाएं आंध्र स्टाइल में बैंगन की चटनी, नहीं पड़ेगी बड़े-बड़े रेस्तरां जाने की जरूरत

आज चलिए रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको स्पाइसी बैंगन की चटनी बनाने का तरीका बताएं। यह आंध्र प्रदेश में बड़ी लोकप्रिय है और उसे वहां पचड़ी कहते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-26, 08:00 IST

बैंगन, हर्ब्स और स्पाइसेस से तैयार बैंगन की चटनी आंध्र प्रदेश में बहुत पसंद चाव से खाई जाती है। इसे चावल, घी या फिर चपाती के साथ खाया जाता है। दक्षिण भारतीय घरों में वैसे भी चटनी के बिना कोई बिना खाना अधूरा है। वहां चटनी को पचड़ी कहा जाता है और हर तरह की पचड़ी बनाई जाती है।

इसे चारकोल पर ग्रिल किए हुए बैंगन से बनाया जाता है। इसी तरह नॉर्थ इंडिया में इसे बैंगन का भरता कहते हैं। यह चटनी हरी मिर्च और अन्य सामग्रियों के साथ मिलाई जाती है और बैंगन को काटकर पैन में सॉते किया जाता है।

इस बार घर पर आप बैंगन की पचड़ी बना सकती हैं और इसे आपके परिवार वाले भी बहुत पसंद करेंगे। इसे बनाना भी बहुत आसान है, आइए फिर इसकी रेसिपी आप और हम जानें।

बनाने का तरीका-

andhra style baingan pachdi

  • सबसे पहले बैंगन को काटकर धोकर रख लें। इन्हें नमक के पानी में कुछ देर भिगोएं ताकि इनका रंग खराब न हो।
  • 2 हरी मिर्च को बीच से चीर लें और अलग रखें। अब एक पैन में 1 बड़ा चम्मच चना दाल डालकर भूनकर निकाल लें। इसके बाद पैन में 1.5 चम्मच उड़द दाल डालकर फ्राई कर लें।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में बनाएं नारियल की ये डिफरेंट स्टाइल चटनी

  • अब एक पैन में बैंगन डालकर उसमें चुटकी भर नमक डालें और उसे भून लें। इन्हें तब तक भूनें जब तक यह हल्का पक न जाए। इसे निकालकर एक अलग प्लेट में डाल लें।
  • अब इस पैन में 1 छोटा चम्मच तेल डालकर गर्म करें और बारीक कटे टमाटर डालकर उन्हें पका लें। इसके बाद इसमें जीरा, हल्दी डालकर थोड़ा सा भूनें और एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।
  • अब एक मिक्सी में तैयार बैंगन और टमाटर डालें। साथ ही उसमें लहसुन, इमली और नींबू का रस डालकर ब्लेंड करें।
  • इसके बाद एक दूसरे पैन को गर्म करें और उसमें तेल डालें। उसमें सूखी लाल मिर्च, जीरा, करी पत्ता, राई और हींग डालकर तड़का लगाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: पहाड़ की मशहूर भांग के बीज की चटनी बनाने का तरीका जानें

  • इस तड़के में बैंगन की चटनी डालें और साथ ही धनिया पत्ता डालकर अच्छी तरह मिला लें। एक बार टेस्ट करके इसका स्वाद देख लें। नमक, नींबू कम ज्यादा हो तो उसे एडजस्ट करें। आपकी बैंगन की पचड़ी तैयार है।

बैंगन की चटनी Recipe Card

आपने चटनियां तो कई खाई होंगी। आज चलिए बैंगन की चटनी बनाने का तरीका आपको बताएं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Others
Calories: 50
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 4 मीडियम बैंगन
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 बड़ा टमाटर
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 छोटा चम्मच इमली
  • 1 लहसुन की कली
  • चुटकी भर हल्दी
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 छोटा चम्मच राई
  • 5-6 करी पत्ते
  • 1 चम्मच उड़द दाल
  • 1 चम्मच चना दाल
  • 1 सूखी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच तेल
  • चुटकी भर हींग
  • नींबू का रस

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले बैंगन को काटकर नमक वाले पानी में भिगोकर रखें।

  2. Step 2:

    एक पैन में उड़द और चना दाल बारी-बारी से भून लें और इन्हें भी अलग रखें।

  3. Step 3:

    इसी पैन में बैंगन डालकर चुटकी भर नमक डालें और उसे थोड़ा पकाकर निकाल लें।

  4. Step 4:

    इस पैन में 1 छोटा चम्मच तेल डालें और फिर टमाटर डालकर पकाएं। इसके बाद जीरा और हल्दी डालकर कुछ सेकंड सॉते करें। इसे निकालकर रख लें।

  5. Step 5:

    एक मिक्सी में बैंगन, दालें और टमाटर डालने के साथ लहसुन, इमली और नींबू का रस डालकर ब्लेंड करें।

  6. Step 6:

    अब एक पैन में तड़का तैयार करें। इसमें तेल डालने के बाद, लाल मिर्च, जीरा, राई, हींग और करी पत्ता डालें।

  7. Step 7:

    इसमें बैंगन की चटनी डालें और धनिया पत्ता डालकर सजाएं। आपकी पचड़ी तैयार है, इसे चावल और चपाती के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।