
दिवाली का त्योहार रोशनी के साथ हर तरफ खुशियां बांटने का त्योहार है। इस दिन महिलाएं कई तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां घर में तैयार करती हैं। अगर आप भी दिवाली के मिठाइयों में कुछ नया बनाने के बारे में सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नॉर्मल मिठाइयों से थोड़ा अलग होने के साथ ही बहुत ही आसानी से बनाई जा सकती हैं और यह आपके त्योहार का मजा दोगुना कर सकती हैं।

आपने मैदा, पनीर, चॉकलेट, चावल और ब्रेड के गुलाब जामुन जरूर बनाएं और खाएं होंगे, लेकिन आज हम आपको शक्करकंदी के गुलाब जामुन की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:दिवाली पार्टी के लिए घर पर बनाएं ये स्पेशल भोजन

काजू कतली एक भारतीय मिठाई है जो दिवाली जैसे त्योहारों के लिए बनाई जाती है। यह मिठाई बहुत कम चीजों की मदद से आसानी से किसी भी विशेष अवसर या त्योहारों के दौरान बनाई जा सकती है। आज हम आपका काजू कतली की अनूठी रेसिपी यानि ऑरेंज काजू कतली बताने जा रहे हैं।

जलेबी का नाम सुनते ही बच्चों के ही नहीं बड़ों के मुंह में भी पानी आने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक स्पेशल जलेबी की रेसिपी लेकर आए हैं।


मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता है। मिठाई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, इसलिए हम बहुत ही जल्दी बनाने वाली मिठाई के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम ब्रेड रसगुल्ला रेसिपी है और इसे बनाना बहुत ही आसान है। यह कम खर्चे में बहुत ही टेस्टी और लाजवाब बन जाते हैंं।
इसे जरूर पढ़ें:दिवाली पर बनाएं ये क्रिस्पी और क्रन्ची स्नैक्स, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आएंगे पसंद
इस तरह की और रेसिपी जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।