Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आखिर रोते हुए क्यों होता है गला दर्द?

    क्या आपने कभी नोटिस किया है कि अक्सर रोते हुए हमारे गले में दर्द होता है। क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता होगा? चलिए आपको बताएं रोते हुए गले में दर्द होने का क्या कारण है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-01-31,11:04 IST
    Next
    Article
    why your throat hurts when you cry

    हम जब इमोशनल होते हैं तो आंसू आना एक आम बात होती है। आप फिर चाहे बहुत ज्यादा खुश हो या फिर बहुत ज्यादा दुखी हो गए हो। कई बार तो हमें समझ ही नहीं आता कि हमारे आंसू आ क्यों रहे हैं? मगर क्या आपने कभी नोटिस किया है कि जब भी रोना आता है तो उसके साथ ही गले में दर्द भी होने लगता है। ऐसा लगता है कि जैसे गले में कुछ फंस गया है।

    बहुत देर तक गले में एक गांठ जैसी बनी रहती है, जिसका अनुभव काफी देर तक होता है। क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है? जब आंसू आंखों से आ रहे हैं तो फिर गले में कैसा दर्द होता है?

    चलिए आपको इस आर्टिकल में इसके पीछे की साइंस बताते हैं। इमोशनल होने का और गले में दर्द होने का आखिर क्या ताल्लुक है, आपको भी जरूर जानना चाहिए। 

    रोने से हमारे शरीर में क्या होता है?

    why do we cry

    यह समझने के लिए कि हमारे गले में गांठ क्यों होती है, हमें पहले इस बारे में बात करनी चाहिए कि हम क्यों रोते हैं, और जब हम ऐसा करते हैं तो हमारे शरीर के अंदर क्या बदलाव होते हैं?

    हमारे रोने का सही कारण एक रहस्य की तरह है, लेकिन इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रोना गैर-मौखिक संचार का एक रूप है जिसे हमने अविश्वसनीय रूप से सामाजिक प्राणियों के रूप में विकसित किया है। इसका मतलब यह है कि रोना हमारे लिए अपने आसपास के लोगों को अपनी भावनात्मक स्थिति के बारे में बताने का एक तरीका है।

    आपका ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम- ओवरर्चिंग सिस्टम जो सहानुभूति तंत्रिका तंत्र जैसे अन्य तंत्रिका तंत्रों को नियंत्रित करता है- गियर में किक करता है और परिस्थितियों के आधार पर आपके शरीर के अंदर विभिन्न प्रतिक्रियाओं का एक समूह पैदा करता है।

    जब यह सिस्टम हाइपर मोड में जाता है तो यह पहले आपके पूरे शरीर में ऑक्सीजन भेजता है जिससे आप किसी से लड़ने या खतरे के विपरीत भागते हैं (शरीर में ऑक्‍सीजन लेवल ठीक करने के टिप्स)।

    इसे भी पढ़ें: खुशी में रोते हैं तो राइट आंख से पहले निकलता है आंसू, जानिए रोने से जुड़े ऐसे ही कुछ फैक्ट्स

    रोते हुए गला दुखने का कारण

    throat pain after crying

    आपकी सभी मांसपेशियों में ऑक्सीजन फैलाने के लिए, आपके शरीर को पहले इसे सांस लेना चाहिए। अधिक हवा लेने के प्रयास में, तंत्रिका तंत्र ग्लोटिस को बताता है-आपके गले में वह छेद जो भोजन लिए बिना फेफड़ों में हवा लाता है, को जब तक संभव हो खुले रहें। दूसरे शब्दों में, आपका गला सामान्य से अधिक चौड़ा खुलता है।

    आप जो महसूस करते हैं, वह मांसपेशियों में तनाव है जो आपके शरीर द्वारा निगलने पर भी आपकी ग्लोटिस को खुला रखने की कोशिश के कारण होता है। आमतौर पर यह बहुत ही सामान्य होता है, लेकिन रोते वक्त ग्लोटिस खुली रहने की कोशिश कर रही होती है। ऐसे में हर बार जब आप निगलते हैं तो मजबूरन इसे बंद होना पड़ता है। यह तनाव आपके गले की मांसपेशियों के साथ खिलवाड़ करता है, जिससे एक गांठ का एहसास होता है।

    कितना आम है गांठ महसूस होना

    what is emotional lump

    गांठ महसूस होने को वास्तव में ग्लोबस सेंसेशन कहा जाता है और यह इन तनावपूर्ण स्थितियों में हर किसी के साथ होता है। आम तौर पर, जब आप शांत हो जाते हैं तो यह भावना जल्दी से गायब हो जाती है और आपकी ग्लोटिस पहले की तरह काम करना शुरू कर देती है। आंसुओं के लिए, प्रक्रिया उसी तरह से होती है-आपका तंत्रिका तंत्र आंसू उत्पादन को प्रेरित करता है (रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें)।

    इसे भी पढ़ें: आंसुओं को रोकना सेहत के लिए है खतरनाक, ऐसा करने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव

    तो अब समझ आया कि आपके गले में वह गांठ सिर्फ इसलिए होती है, ताकि आप सही ढंग से सांस ले सकें। आपका शरीर और बेहतर काम करने के लिए बदलाव महसूस करता है। 

    आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं। इस लेख को लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi