herzindagi
ways to stop crying child in hindi

अगर बार-बार रोता है आपका बच्चा तो ऐसे कराएं उसे शांत        

अगर आपका बच्चा छोटा है और वह बहुत अधिक रोता है तो आप उसे आसानी से शांत करवा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-01-25, 14:00 IST

कुछ बच्चे बहुत अधिक रोते हैं और वह जल्दी शांत भी नहीं होते हैं। आप बच्चे को चुप कराने के लिए कई तरीके भी अपनाती होंगी और फिर भी आपको उसे शांत कराने में बहुत अधिक परेशानी होती होगी। अगर आप यह जानना चाहती हैं कि आप अपने बच्चे को कैसे शांत करवा सकती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप उसे आसानी से शांत करा पाएंगी।

1)ऐसे कराएं उसे शांत

crying child

अगर आपका बच्चा बहुत अधिक रोता है तो आपको उसे मारने या डांटने की जगह उसे समझाकर फिर शांत करवाना चाहिए। आपको बता दें कि कई माता-पिता अपने बच्चों को चिल्ला कर शांत कराने लगते हैं। ऐसा करने से बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। अगर आपका बच्चा बहुत अधिक रोता है तो आपको सबसे पहले खुद को शांत भी रखना चाहिए।(Personal Experience: काम के चक्कर में बच्चे ना रह जाएं पीछे, मेरी तरह ऐसे करें दोनों को मैनेज)

इसके बाद आपको बच्चे के पास जाकर उसे ठंडे दिमाग से शांत करवाना चाहिए। ऐसा करने से बच्चा आपकी बात को समझेगा और आपके सामने अपनी समस्या को भी रखेगा।

2)डिमांड को ना करें पूरा

आपको अपने बच्चे की हर डिमांड को पूरा नहीं करना चाहिए। बच्चों की हर डिमांड को आपको पूरा नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई डिमांड पूरी ना होने पर वह बातों पर रोने लगेगा। आपको चुप कराने के लिए उन्हें किसी चीज की लालच नहीं देना चाहिए। ध्यान रखें कि इससे आपका बच्चा बिगड़ भी सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-अपने सेंसिटिव बच्चे को इन 5 तरीकों से रखें अनुशासित और खुश

3)कारण को जानें

आपको अपने बच्चे के रोने के कारण को भी समझना चाहिए। इससे आपका बच्चा अपने विचारों को भी व्यक्त कर पाएगा और आप उसकी परेशानी को समझ पाएंगी। कभी-कभी माता-पिता के रोने के कारणों का पता नहीं चल पाता है और वह डांटने या मारने लगते हैं इससे बच्चे अपनी बातों को माता-पिता से शेयर नहीं करते हैं।

इसके अलावा आपको रोने का कारण प्यार से जानने की कोशिश करनी चाहिए।(बच्चों को खेलने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे, जानें कैसे) आपको यह समझना चाहिए कि आपका बच्चा ग्रोइंग एज में है इसलिए आपको उसे चीजों के बारे में सही से बताना चाहिए और उनकी बातों को भी समझना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इन तरीकों से आप अपने बच्चे को शांत करवा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।