herzindagi
home remedies for cold and cough in monsoon

मौसम बदलने पर हो रही है सर्दी-खांसी, आजमाएं एक्सपर्ट के बताएं ये नुस्खे

मानसून में अक्सर लोगों को सर्दी-खांसी की समस्या परेशान करती है। खासकर, बच्चों को यह परेशानी जल्दी घेर लेती है। इसे दूर करने के लिए, आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-13, 15:28 IST

तेज गर्मी के बाद जब मानसून आता है, तो सभी को राहत पहुंचाता है। यूं तो तापमान कम होने और मौसम सुहाना होने से सभी को अच्छा महसूस होता है। लेकिन मौसम बदलने पर अक्सर कई तरह की बीमारियां भी हमें घेर सकती हैं। खासकर, सर्दी-खांसी इस मौसम में काफी परेशान करती है। मौसम बदलने पर अक्सर लोगों में सर्दी-खांसी, जुकाम और गले से जुड़ी समस्याएं नजर आने लगती हैं। बच्चों को इस तरह की परेशानियां जल्दी घेर लेती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप मानसून में होने वाली सर्दी-खांसी, एलर्जी, गले के इंफेक्शन और बहती नाक से निजात पा सकते हैं। ये नुस्खे बच्चे और बड़े, दोनों के लिए ही कारगर हैं। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार जानकारी दे रही हैं।

अदरक और शहद

tips for curing cold during season change

अदरक और शहद, दोनों ही सर्दी-खांसी में आराम देने के लिए कारगर हैं। सोंठ की तासीर गर्म होती है। यह इम्यूनिटी को भी बूस्ट करती है। वहीं1 टीस्पून सोंठ यानी सूखी अदरक के पाउडर को 1 टीस्पून शहद के साथ दिन में तीन बार खाने से लगभग आधे घंटे पहले लें। बच्चों के लिए इस खुराक को एक चौथाई टीस्पून कर दें।

हल्दी, काली मिर्च और शहद

शहद और हल्दी, दोनों हीलिंग फूड माने जाते हैं। दोनों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं, काली मिर्च में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। जिसकी वजह से यह मौसमी फ्लू या सर्दी-जुकाम में बचाव में मददगार है। 1 टीस्पून हल्दी में 1 चुटकी काली मिर्च (काली मिर्च के फायदे) और शहद मिलाएं। इसे दिन में दो बार खाने के बाद लें। बच्चों के लिए इस खुराक को आधा कर दें।

यह भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे

इन टिप्स को करें फॉलो

tulsi chai for cold and cough in monsoon

  • मानसून में सर्दी-खांसी को दूर करने के लिए तुलसी की चाय, मेथी का चाय, अदरक-पुदीने की चाय का सेवन करें।
  • इसके अलावा हल्दी और नमक के पानी से दिन में 2-3 बार कुल्ला करें।
  • पुदीने, अजवाइन, मेथी और हल्दी के पानी को उबालकर इससे स्टीम लें। 
  • दिन भर गुनगुना पानी पिएं।
  • इसके अलावा फैटी फूड्स, तले-भुने और बासी खाने से दूरी बनाएं।
  • घर का बना हल्का खाना खाएं।
  • दिन में दो बार अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- मानसून के महीने में डाइट में शामिल करें ये चीजें, सेहत रहेगी तंदुरुस्त

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।