महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म होता है,इससे पहले शारीरिक और मानसिक बदलाव देखने को मिलते हैं। कुछ महिलाओं को ऐसा होता है कुछ को नहीं भी होता है। इसे हम प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम यानी पीएमएस के नाम से जानते हैं। इसमें महिलाओं को तनाव, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, नींद न आना, पेट फूलना, कब्ज, ऊर्जा की कमी, पेट या कमर में दर्द महसूस होना शामिल होता है। कुछ महिलाओं को ये लक्षण कम दिखते हैं लेकिन कुछ को इतना गंभीर होता है कि दैनिक जीवन पर असर डालने लगता है। आखिर क्यों कुछ महिलाओं को पीएमएस के लक्षण ज्यादा परेशान करते हैं। आइए इस बारे में हेल्थ एकस्पर्ट रामिता कौर से जानते हैं,उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की है।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट रामिता कौर बताती हैं कि पीएमएस के प्रमुख कारणों में से एक है प्रोजेस्टेरोन का कम स्तर, प्रोजेस्टेरोन एक हार्मोन है जो मासिक धर्म चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब इस हार्मोन का स्तर घटता है तो इससे शरीर में असंतुलन पैदा होता है जो पीएमएस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। अगर आप भी पीएमएस के लक्षणों से परेशान हो जाती हैं तो एक्सपर्ट के बताए घरेलू उपाय अपना सकती हैं। इसके अलावा कुछ आदतें जैसे स्मोकिंग, गतिहीन जीवनशैली, ठीक प्रकार से नींद न लेना, तनाव भरा जीवन भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं।
यह भी पढ़ें-कैल्शियम और आयरन एक साथ क्यों नहीं लेना चाहिए?
कलौंजी का पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप आधी छोटी चम्मच कलौंजी को रात भर पानी में भिगोएं, सुबह इसे उबालें और थोड़ा ठंडा होने दें, अब इस पानी को छान लें और सिप-सिप कर पिएं। सुबह खाली पेट इसका पानी पीने से पीएमएस के लक्षणों में सुधार हो सकता है।
यह भी पढ़ें-दिल को स्वस्थ रख सकते हैं ये फैट
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।