बरसात का मौसम एक खुशनुमा रंग लाता है, चारो तरफ हरियाली, बारिश की फुहारें और ठंडी हवाएं...गर्मी आते ही लोग सिर्फ मानसून का इंतजार करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए मानसून राहत नहीं आफत बन सकता है। दरअसल इसमें कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिन लोगों को माइग्रेन की शिकायत होती है, उन्हें खासकर परेशानी होती है। अब सवाल है कि आखिर बारिश के मौसम में माइग्रेन क्यों ट्रिगर होता है। इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। आइए जानते हैं इस बारे में Dr Kadam Nagpal, Senior Consultant Neurologist,Salubritas
मानसून के कारण आद्रता में वृद्धि हो सकती है और वायुमंडलीय दबाव में परिवर्तन हो सकता है, तापमान में उतार-चढ़ाव रक्त वाहिकाओं के संकुचन और फैलाव को उत्तेजित कर सकता है जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। वहीं मानसून में एलर्जी पैदा करने वाले तत्व भी आ सकते हैं, जो इनके प्रति संवेदनशील लोगों में माइग्रेन का दौरा बढ़ा सकते हैं।उच्च आर्द्रता से शरीर में पानी की की होने लगती है, इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन प्रभावित हो सकता है,जिससे सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। मानसून के कारण लोगों को मानसिक तनाव हो जाता है और यह भी माइग्रेन को ट्रिगर करता है।
यह भी पढ़ें-क्या तनाव की वजह से बीपी लो भी हो सकता है? डॉक्टर से जानें
यह भी पढ़ें-हेल्दी स्नैक्स भी बढ़ा सकते हैं कोलेस्ट्रोल, मिसलीडिंग फूड लेबल्स ऐसे करते हैं स्वास्थ्य को प्रभावित
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।