अभी तक सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी की चर्चा हो रही थी कि इतने में अचानक से 10 मई गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी की खबर आई तो सब चौंक से गए। नेहा और अंगद ने खुद सोशल मीडिया के जरिए सबको यह गुड न्यूज दी।
शादी के दिन ही गुरुवार देर शाम नेहा धूपिया और अंगद बेदी दिल्ली एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुए जो आप इन फोटो में देख सकते हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो नेहा धूपिया और अंगद कुछ दिनों के लिए हनीमून पर अमेरिका जा रहे हैं। इन फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते करते हुए लिखा है, “यह उनके जीवन का सबसे बेस्ट फैसला है और वो अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद से शादी करके बेहद खुश हैं।
नेहा ने अपनी शादी की खबर अंत तक सबसे छुपा कर रखी और किसी को कानों-कान इस बारे में भनक नहीं लगने दी। दुनिया उनकी शादी के बारे में तभी जान सकी जब उन्होंने खुद इस खबर को अपने फैंस तक पहुंचाया। दिल्ली एयरपोर्ट पर नेहा और अंगद दोनों ही केजुअल आउटफिट में काफी सहज नजए आए। यहां बता दें कि नेहा और अंगद की शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। अभी दो दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपने बेस्ट फ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी की है और अब नेहा की शादी के बाद बॉलीवुड में जैसे जश्न का माहौल है। नेहा धूपिया हाल ही में ‘तुम्हारी सुलू’ और ‘करीब करीब सिंगल’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं और इन दिनों वो टीवी शो एमटीवी रोडीज के लिए चर्चा में हैं।
Read more: जानिए नेहा धूपिया के 'फूडी सूटकेस' का राज, रोडीज़ के सफर में आता है बड़ा काम
अंगद बेदी के बारे में आपको बता दें कि वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। अंगद ने साल 2011 में फिल्म ‘फालतू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही वो ‘पिंक’, ‘उंगली’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ जैसी फिल्मों के अलावा टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 3 में भी नजर आ चुके हैं।
अंगद बेदी ने अपने इंस्टा पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “पहले बेस्ट फ्रेंड और अब पत्नी, हेलो Mrs BED!!”
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।