herzindagi
cheapest blanket market in delhi

Blanket Market in Delhi: दिल्ली में सस्ती कंबल मार्केट कहां है? कम से कम कितने रुपये से शुरू होते हैं मिलना

सर्दी के दस्तक देते ही लोग गर्म कपड़े के साथ ही रजाई और कंबल की खरीदारी शुरू कर देते हैं। अब ऐसे में कई लोग ऐसा मार्केट की तलाश करते हैं, जहां अच्छे और सस्ते कंबल मिलें। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो नीचे लेख में जानें दिल्ली की सस्ती कंबल मार्केट, जहां किलों के भाव में बिकते हैं ब्लैंकेट-
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 15:31 IST

Winter Blanket Shopping Market: नवंबर महीने के जाते-जाते ठीक-ठीक सर्दी का असर दिखाई देने लगा है। इसके साथ ही लोगों ने कंबल-रजाई निकालना और ओढना शुरू कर दिया है। वहीं जिनके कंबल पुराने हो गए हैं या फिर शादी के लिए कंबल की खरीदारी करना चाहते हैं, वे गूगल पर सस्ती और अच्छी मार्केट की तलाश कर रहे हैं। अगर भी उन में से एक हैं, तो बता दें कि आप थोक के भाव में दिल्ली की मार्केट से खरीदारी कर सकते हैं। यहां न केवल कम दाम बल्कि कंबलों की एक से बढ़कर एक कंबल की वैरायटी देखने को मिलेगी।

आमतौर पर दुकानदार या बाजार में बिकने वाले कंबल दिल्ली मार्केट से लाए जाते हैं। अब ऐसे में इधर-उधर महंगे कंबल खरीदने के बजाय नीचे लेख में बताई गई होल सेल मार्केट से इसकी खरीदारी करें। इन बाजारों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से, चाहे आपको एक कंबल खरीदना हो या सैकड़ों, बहुत ही कम दामों में मिल जाएंगे।

सीलमपुर मार्केट (Seelampur Market)

Delhi blanket market

कंबल की खरीदारी के साथ आप इस मार्केट से गर्म कपड़ों की भी बिक्री कर सकती हैं यानी एक तीर से दो निशाना। बता दें कि यह बाजार विशेष रूप से थोक कपड़ों और सर्दियों के सामान जैसे कंबल, जैकेट, रजाई के लिए मशहूर है।

सीलमपुर मार्केट से आप एक -दो के अलावा किलो में कंबल घर ला सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है जिन्हें बड़ी मात्रा में कंबल खरीदने होते हैं। यहां मिलने वाले कंबलों की शुरुआती कीमतें अन्य बाजारों से काफी कम होती हैं।

इसे भी पढ़ें- नोएडा के इस सस्ते बाजार में मिलेंगे एक से एक ठंड के कपड़े, जानें लोकेशन

कैसे पहुंचे सीलमपुर मार्केट?

इस मार्केट में पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन लें। यहां से आपको सीलमपुर मार्केट पास में पड़ेगी।

सदर बाजार (Sadar Bazaar)

woolen blanket market in delhi

एशिया के जाने-माने बाजारों में शुमार सदर बाजार न केवल कपड़े बल्कि हर एक प्रकार के सामान के लिए जानी जाती हैं। यहां से आप कंबल और गर्म कपड़े, बहुत ही किफायती दरों पर खरीद सकती हैं।

यहां कंबलों की दुकाने मुख्य रूप से एक विशेष हिस्से में केंद्रित हैं, जहां साधारण ऊनी कंबलों से लेकर हाई रेट के कंबल मिल जाएंगे। साथ ही आप यहां से रजाई की भी खरीदारी थोक के भाव में खरीद सकती हैं।

कैसे पहुंचे सदर बाजार?

सदर बाजार तक पहुंचने के लिए आप येलो लाइन पर स्थित चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन या रेड लाइन पर स्थित तीस हजारी मेट्रो स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद यहां से रिक्शा लें।

इसे भी पढ़ें- Agra Winter Shopping Markets: आगरा के इन 2 मार्केट में मिलेंगे मात्र 100 रुपये में पार्टी वियर वुलन टॉप, जरूर करें एक्सप्लोर

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।