herzindagi
How to freshen a blanket without washing

रजाई और कंबल से आने वाली बदबू मिनटों में होगी दूर, तेज धूप की नहीं होगी जरूरत; अगर करती हैं ये काम

लंबे समय से पैक रहने के कारण जब रजाई और कंबल को बाहर निकलते ही उसमें से अजीब सी बदबू आने लगती हैं, जिसके कारण उन्हें साफ करने से पहले इस्तेमाल करना मुश्किल होता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 16:49 IST

How to remove smell from blanket: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जब हम अलमारी या बक्से में रखे रजाई और कंबल निकालते हैं, तो अक्सर उनमें से एक अजीब-सी सीलन या अजीब सी बदबू आती है। यह बदबू नमी, पसीने या लंबे समय तक एक ही जगह रखे रहने के कारण होती है। अब ऐसे में लोग ठंड शुरू होने से पहले इन्हें निकालकर धूप दिखाते और धुलाई करते हैं, लेकिन अगर रजाई और कंबल भारी-भरकम हो तो इन्हें धोने में दिक्कत होती है, जिसके कारण न केवल मेहनत लगती है बल्कि घंटों का समय भी लगता है। साथ ही इन्हें सुखाने में भी काफी दिक्कत होती है। अब ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे खरीदकर लाते हैं, जिससे स्मेल की समस्या को खत्म कर सकें, लेकिन क्या आपको पता है कि आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर इस दिक्कत से बच सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कुछ मिनटों में कंबल और रजाई से आने वाली बदबू को खत्म कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा छिड़कने का तरीका

How to freshen a blanket without washing

कंबल और रजाई से आने वाली बदबू को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले रजाई या कंबल को किसी साफ फर्श या बेड पर पूरी तरह से फैला दें।
  • अब पूरे कंबल या रजाई पर, खासकर बदबू वाले हिस्सों पर, बेकिंग सोडा को समान रूप से छिड़क दें।
  • बेकिंग सोडा छिड़कने के बाद इसे कम से कम 3 से 4 घंटे या पूरी रात ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद  वैक्यूम क्लीनर की मदद से पूरे बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से साफ कर लें। अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो रजाई को बाहर ले जाकर हल्के हाथ से झाड़ दें।

इसे भी पढ़ें- बिना धोए मोटे ब्लैंकेट को इस एक चीज से करें साफ 

सफेद सिरके का इस्तेमाल

How to remove smell from quilt

  • रजाई और कंबल की तेज बदबू को हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए एक स्प्रे बोतल लेकर उसमें बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं।
  • अगर आपके पास लैवेंडर या टी ट्री ऑयल है, तो इसमें 4-5 बूंदें भी मिला सकती हैं।
  • इसके बाद रजाई या कंबल को फैलाएं और इस घोल को हल्के हाथ से पूरे कपड़े पर स्प्रे करें।
  • ध्यान रखें कि आपको इसे गीला नहीं करना है, बस हल्का-सा नम करना है।
  • इसके बाद इसे हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। सिरका बदबू को हटाने में मदद करता है।न

कपूर या नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल

How to get bad smell out of a blanket

अगर बदबू अलमारी या बक्से में रखने के कारण आई है, तो आप कपूर या नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जानें कैसे करें इस्तेमाल-

  • सबसे पहले कपूर की टिकिया लें और उन्हें एक पतले कपड़े या कागज में बांधकर छोटी-छोटी पोटलियां बना लें।
  • अब जब आप रजाई या कंबल को इस्तेमाल के लिए निकालते हैं, तो आप इन पोटलियों को रजाई के कवर या कंबल के अंदर 1-2 घंटे के लिए रख दें।
  • कपूर की तेज खुशबू बदबू को खत्म कर देती है।

इसे भी पढ़ें- रजाई और कंबल के पुराने कवर के किनारे को चमकाएंगे ये तरीके, बस ध्यान रखें कुछ बातें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।