हल्की-हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, जिसका असर हर-तरफ दिखाई दे रहा है। इस कारण से कुछ लोगों ने महीनों से बंद कंबल और रजाई को निकालना शुरू कर दिया है। लंबे समय से पैक रहने के कारण उसमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है, जिसे अगर हटाया न जाए, तो इसे इस्तेमाल कर पाना मुश्किल काम होता है। भारी-भरकम होने की वजह से इन्हें धोना एक बड़ा सिरदर्द होता है और ड्राई क्लीनिंग करवाना जेब पर भारी पड़ सकता है। अब ऐसे में अगर इन पर घंटों की मेहनत न की, जाए तो बदबू और धूल जस का तस बनी रहती है। क्या आपने अभी तक कंबल और रजाई अलमारी से नहीं निकाला, तो तुरंत यह काम कर लें, वरना कम धूप के कारण इन से आने वाली बदबू हटने में समय लेगी। हालांकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग स्मेल हटाने वाला स्प्रे खरीदकर लाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ आसान तरीके अपनाकर इस समस्या को टाटा-बाय-बाय बोल सकती हैं।
अलमारी से निकालने के बाद कंबल और रजाई को किसी खुली या हवादार जगह पर फैला दें। धूप नमी को दूर करने में मदद करती है। धूप लगने के बाद इसे किसी मोटे डंडे से धीरे-धीरे पीटकर अंदर जमा धूल बाहर निकालें।
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो उसका उपयोग करें। इसके लिए रजाई को समतल जगह पर फैलाकर उसकी दोनों तरफ अच्छी तरह से वैक्यूम करें। यह धूल के बारीक कणों को भी निकाल देगा।
इसे भी पढ़ें- बिना धोए मोटे ब्लैंकेट को इस एक चीज से करें साफ
कंबल और रजाई से आने वाली बदबू को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रजाई या कंबल को फैलाएं। अब उसके ऊपर बेकिंग सोडा छिड़क दें। 2 से 4 घंटे छोड़ने के बाद झाड़कर या वैक्यूम क्लीनर से अच्छी तरह से साफ कर लें।
अगर ज्यादा तेज स्मेल आ रही है, तो आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी का घोल तैयार करें। इसके बाद रजाई या कंबल पर हल्का छिड़काव करें अब इसे धूप या पंखे की हवा में सूखने दें।
कवर के अंदर कपूर की 2-3 गोलियों को पीसकर किसी कपड़े में बांधकर रखें या लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें छिड़क दें। ऐसा करने से एक अच्छी स्मेल आएगी।
इसके अलावा आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रजाई-कंबल को धूप में सुखाने के बाद रजाई या कंबल पर हल्का सा गुलाब जल छिड़कने से भी अच्छी और हल्की खुशबू आती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दी से पहले फटाफट ऐसे साफ करें रजाई-कंबल, बदबू भी हो जाएगी दूर
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।