herzindagi
image

सर्दियों में क्यों लोगों को आता है हार्ट अटैक?

सर्दियों में हाट अटैक के मामले काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं, अगर आप भी हार्ट के मरीज हैं और इससे बचे रहना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि आखिर सर्दियों में ही क्यों हार्ट अटैक आता है।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 13:29 IST

सर्दियों ने दस्तक दे दी है। मौसम सुहाना जरूर है लेकिन सेहत के लिए बहुत ही चुनौती पूर्ण होता है। इस मौसम में सर्दी जुकाम होना तो आम है, साथ ही हार्ट अटैक के मामले भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। जैसे ही कड़ाके की ठंड बढ़ती है हार्ट अटैक के आंकड़े बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में सर्दियों में लोगों को हार्ट अटैक क्यों आता है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। Dr Prateek Chaudhary Senior consultant , Inrterventional cardiology, Asian hospital ने इस बारे में जानकारी दी है।

सर्दियों में क्यों लोगों को आता है हार्ट अटैक? (why do heart attacks come in winter)

blood vessels

जैसे जैसे तापमान बढ़ता है वैसे वैसे रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। यानी वेसोकंसट्रिक्शन हो जाता है,इससे रक्त का प्रवाह शरीर में कम हो जाता है।  इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। दिल पर दबाव पड़ता है,दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाता है। खासकर उन लोगों को लिए जिनका दिल पहले ही कमजोर होता है।

सर्दियों में अक्सर हम लोग नॉर्मल दिन के मुकाबले कम एक्टिव होते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन पर भी असर पड़ता है, वजन भी बढ़ जाता है। इससे भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-क्या सच में हल्दी और नीम से कैंसर को हराया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई

atherosclerosis-blocked-blood-vessel-by-plaque

सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए हार्ट की गति तेज होती है। इससे भी दिल की कार्य क्षमता पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, अगर पहले से ही दिल कमजोर है तो हार्ट अटैक का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

इस मौसम में अक्सर हम ज्यादा तेल मसाले वाला खाना खाते हैं,इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना रहती है और इस तरह से यह प्लाक निर्माण करता है और हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या ऊंची मंजिल पर रहने वाले लोग प्रदूषण से ज्यादा प्रभावित होते हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।