क्या ऊंची मंजिल पर रहने वाले लोग प्रदूषण से ज्यादा प्रभावित होते हैं?

प्रदूषण अपने चरम पर है। आसमान में हर तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आता है। ऐसे में अब सवाल है कि क्या ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग ज्यादा प्रदूषण से प्रभावित होते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-28, 18:23 IST
image

प्रदूषण कभी ना खत्म होने वाला विषय है और अभी के हालात तो हम सब वाकिफ हैं। प्रदूषण अपने चरम पर है। शहरों में रहने वाले लोग गैस चैंबर में रहने को मजबूर हैं। बड़े बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, में तो एक्यूआई बड़ी बीमारियों को दावत देने के लिए काफी है। यहां पर गगन चुंबी इमारतों में लोगों का बसेरा है। अब सवाल है कि क्या जो ऊंची इमारतों में जैसे 10, 12, 15, 16 मंजिल पर रहते हैं वो प्रदूषण से ज्यादा प्रभावित होते हैं? यह सवाल इसलिए है क्यों कि आसमानों में धुंध की चादर छाई रहती है। इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की है। Dr Vikas Mittal, Pulmonolgist Director, Wellness Home Clinic and Sleep Centre Pashim Vihar and Director, Department of Respiratory Medicine, C K Birla Hospital, Punjabi Bagh इस बारे में जानकारी दे रहे ह

क्या ऊंची मंजिल पर रहने वाले लोग प्रदूषण से ज्यादा प्रभावित होते हैं?

WhatsApp Image 2024-11-28 at 6.18.44 PM

एक्सपर्ट कहते हैं यह एक धारना है, ऊंची बिल्डिंग में रहने से कोई फेफड़ों के स्वास्थ्य को जोखिम नहीं होता है, एक्सपर्ट कहते हैं कि जमीन स्तर पर जो प्रदूषण गाड़ियों से निकलता है और फैक्ट्रियों से प्रदूषण निकलता है, वह अधिकतर जमीनी स्तर पर ही रह जाता है। जैसे जैसे हम ऊंचाई पर जाते हैं ,प्रदूषण का स्तर घटता जाता है। इसके अलावा, ऊंची इमारतों में हवा का फ्लो तेज होता है,जिससे वेंटिलेशन बेहतर रहता है। इस कारण गगनचुंबी इमारतों में रहने वाले लोगों के घरों में इंडोर एयर क्वालिटी भी बेहतर होती है क्यों कि यहां पर हवा का सर्कुलेशन बार बार होता है और पार्टिकुलेट मैटर वहां पर नहीं जमते हैं। इसके साथ ही पोलन ग्रेन, मोल्ड जैसे तत्व भी कम होते हैं। जमीनी स्तर पर इन तत्वों की अधिक सांद्रता होती है,ऊंचाई पर यह कम हो जाती है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 6.19.25 PM

वहीं लोग मानते हैं कि ऊंची इमारतों में ऑक्सीजन की कमी होती है तो यह गलत हौ। अगर आप हवाई जहाज में यात्रा करते हैं तो इस वक्त पर ऑक्सीजन कम हो सकता है। या फिर जब आप पहाड़ों पर जाते हैं समुद्रतल से बहुत ऊंचाई पर तब ऐसा होता है लेकिन ऊंची इमारतों में ऐसा कोई प्रभाव नहीं होता है।

यह भी पढ़ें-क्या सच में हल्दी और नीम से कैंसर को हराया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik/ Meta Ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP