सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

सर्दियों में हार्ट अटैक के मामलों में इजाफा हो जाता है। आप एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-27, 17:05 IST
image

सर्दियों का मौसम दिल के मरीजों के लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आता है।आपने अक्सर सुना होगा कि ठंड के मौसम में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं, दरअसल इस दौरान तापमान गिरने के कारण शरीर हिट को कंजर्व करने के लिए नाड़ियों को सिकुड़ता है जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इसके साथ ही शरीर के अंदर गर्मी बनाए रखने और सर्कुलेशन को सही रखने के लिए हार्ट की एक्टिविटी भी बढ़ जाती है। ऐसे लोग जिन्हें पहले से दिल की बीमारी है उन्हें सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। आइए समझते हैं सर्दियों में सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करना चाहिए? इस बारे में
Dr Prateek Chaudhary , Senior consultant , Inrterventional cardiology, Asian hospital जानकारी दे रहे हैं।

हार्ट अटैक के कारण

heart attack

एक्सपर्ट बताते हैं कि सर्दियों में लोग कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, जिसके कारण बीपी कोलेस्ट्रॉल वगैरह बढ़ जाता है यह हार्ट डिजीज का प्रमुख कारण बनता है।

इसके अलावा खाने-पीने में लापरवाही जेसे बहुत ज्यादा फैट्स और कैलोरी युक्त खाना खाने से दिल को नुकसान पहुंचता है। प्रोसेस्ड फूड का अधिक सेवन करने से भी दिल प्रभावित होता है।

सर्दियों के मौसम में स्ट्रेस और डिप्रेशन की समस्या बढ़ जाती है। मानसिक तनाव भी हार्ट डिजीज को बढ़ावा देते हैं।

Dr Prateek Chaudhary , Senior consultant

इसके अलावा खांसी सर्दी जैसी सामान्य बीमारियां भी हार्ट डिजीज को बढ़ा सकती हैं दरअसल जब शरीर में इन्फ्लेमेशन होता है तो इसे दिल पर अधिक दबाव पड़ता है इसके कारण भी हार्ट अटैक आ सकता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में रोज सुबह लहसुन की 2 कली खाने से क्या होता है?

सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के उपाय

cardiac health

  • घर का तापमान आरामदायक राखें। अगर रात को बहुत ज्यादा ठंड लगती है तो हॉट बैग या इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल करें ताकि शरीर का तापमान मेंटेन रहे।
  • हार्ट के मरीज हैं तो बहुत ज्यादा ठंड में जाने से बचें, अगर जाना जरूरी है तो गर्म कपड़ों की कई परतें पहनें। हेल्दी डाइट लें,जितना हो सके हरी सब्जियों का सेवन करें।
  • सर्दियों में भारी एक्सरसाइज करने से बचें, लेकिन हल्की फिजिकल एक्टिविटी जैसे वॉकिंग स्ट्रेचिंग अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर करें।
  • अगर आपके बीपी में उतार चढ़ाव हो रहा है या सांस फूलना और छाती में जकड़न की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • शराब तंबाकू सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहें। क्योंकि यह हार्ट डिजीज के जोखिम को और बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-करवट बदलते और घड़ी देखते हुए कटती है रात, तो सोने से पहले तलवों पर लगाएं यह 1 चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP