
सर्दियों का मौसम सिर्फ ठंड ही नहीं लाता, यह उन महिलाओं के लिए खास चुनौती भी लेकर आता है, जो डायबिटीज से जूझ रही हैं। तापमान गिरते ही फिज़िकल एक्टिविटी कम हो जाती है, खाने की आदतें बदल जाती हैं, और अक्सर अचानक शुगर लेवल बढ़ने लगता है। कई बार यह बढ़त इतनी तेज होती है कि समझ ही नहीं आता कि तुरंत क्या किया जाए।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो घबराएं नहीं। यह जानकारी आपके बेहद काम आएगी। शारदा हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव बता रहे हैं कि जब ब्लड शुगर 300 mg/dL से ऊपर पहुंच जाए, तब कौन-से कदम आपकी सेहत की रक्षा कर सकते हैं और इस खतरे को आप किस तरह समय रहते संभाल सकती हैं।


इसे जरूर पढ़ें: डायबिटीज होने पर सिर्फ मीठा छोड़ने से नहीं चलेगा काम! इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल

अगर शुगर 300 से ऊपर है और साथ में ये लक्षण दिखें, तो यह कीटोएसिडोसिस (Diabetic Ketoacidosis - DKA) के लक्षण हो सकते हैं, जो जानलेवा आपात स्थिति है-
ऐसी कंडीशन में समय गंवाए बिना तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल जाएं।
यदि आपका शुगर लेवल लगातार 300 mg/dL से ऊपर रहता है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि आपकी दवाओं, इंसुलिन या जीवनशैली में तुरंत बदलाव की जरूरत है। इसके लिए डॉक्टर से मिलकर डोज एडजस्टमेंट, डाइट प्लान और डेली रूटीन में बदलाव करवाना बेहद जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें: ये संकेत शोर मचाकर बताते हैं कि शरीर हो रहा Diabetes का शिकार
डायबिटीज को कंट्रोल में रखना सिर्फ गोलियां खाना नहीं है, बल्कि जागरूकता और अनुशासन के साथ जीना है। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।