Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    एक्सपर्ट से जानें पीसीओएस और पीसीओडी में आखिर क्या है अंतर

    पीसीओएस और पीसीओडी में सिर्फ स्पेलिंग का अंतर नहीं है। कई ऐसी चीजें हैं,जो इन्हें अलग बनाती हैं। हालांकि ये एक महिला के स्वास्थ्य को एक ही तरह से प्रभावित करता है।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-16,10:17 IST
    Next
    Article
    what is the difference between pcos and pcod

    पीरियड की अनियमितता पीसीओएस या फिर पीसीओडी के कारण हो सकती है। ये दोनों ही समस्याएं महिलाओं के हार्मोन इंबैलेंस के कारण होती हैं। क्या आपको पता है कि इन दोनों कंडीशन में एक बड़ा अंतर है।

    लाइफस्टाइल कोच डॉ. स्नेहल अळसुले ने इनके बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इनके मुख्य अंतर शेयर किए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पीसीओडी का मतलब होता है पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज, जो एक हार्मोनल डिसऑर्डर है और यह ओवरीज को प्रभावित करता है। इस समस्या से पीड़ित महिलाओं की ओवरीज में कई सारी सिस्ट बन जाती हैं।

    वहीं,  पीसीओएस का मतलब पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है जो कई डिसऑर्डर दर्शाता है। पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के ओवरीज में सिस्ट भी हो सकते हैं लेकिन हार्मोनल असंतुलन प्राथमिक चिंता होती है, जिससे कई अलग लक्षण हो सकते हैं।

    अगर इन दोनों को आप भी अब तक एक ही समझ रहे थे, तो चलिए डॉ. स्नेहल से जानें कि इनके बीच का मुख्य अंतर क्या है। 

    पीसीओडी क्या है?

    what is pcod

    जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि यह एक डिसऑर्डर है। इस स्थिति में, ओवरी में कई इमैच्योर एग्स होते हैं। ये एग्स अंतत: सिस्ट में बदल जाते हैं। जंक फूड, अधिक वजन, तनाव और हार्मोनल गड़बड़ी इस स्थिति को जन्म देते हैं। पीसीओडी के सामान्य लक्षण हैं अनियमित पीरियड्स, पेट के आसपास फैट बढ़ना, इंफर्टिलिटी और पुरुष पैटर्न हेयर लॉस। इस समस्या में अंडाशय आमतौर पर बड़े हो जाते हैं और बड़ी मात्रा में एंड्रोजन का स्राव करते हैं, जो महिला की प्रजनन क्षमता और उसके शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।

    इसे भी पढ़ें: PCOS के क्या होते हैं लक्षण? जानें इसे मैनेज करने का रामबाण तरीका

    पीसीओएस क्या है?

    पीसीओएस को एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर कहा जा सकता है, जो पीसीओडी से अधिक गंभीर समस्या है। इस स्थिति में अंडाशय पुरुष हार्मोन की अधिक मात्रा का उत्पादन करते हैं और इससे हर महीने अंडाशय में दस से अधिक फॉलिक्युलर सिस्ट बनते हैं। यह उन अंडों को रिलीज करने से रोकता है, जिससे एनोव्यूलेशन होता है। इसके लक्षणों में बालों का झड़ना, मोटापा और बांझपन शामिल (क्‍या है एनोवुलेटरी इन्फर्टिलिटी) हैं।

    क्या हैं इनके बीच के मुख्य अंतर-

    1. हार्मोन का स्तर

    पीसीओएस और पीसीओडी के बीच मुख्य अंतरों में से एक हार्मोन का स्तर है। पीसीओएस में एंड्रोजन हार्मोन का उच्च स्तर शामिल होता है, जबकि पीसीओडी में हार्मोनल असंतुलन शामिल नहीं होता है।

    2. लक्षण

    जबकि दोनों स्थितियां अनियमित पीरियड्स और ओवेरियन सिस्ट का कारण बन सकती हैं, पीसीओएस को मुंहासे, बालों के झड़ने (बाल झड़ने के लक्षण) और चेहरे और शरीर पर बालों के अत्यधिक विकास जैसे अतिरिक्त लक्षणों के लिए जाना जाता है।

    pcos and pcod key differences

    3. डायगनोसिस 

    पीसीओएस के लिए, डॉक्टर्स कम से कम दो लक्षणों की तलाश करते हैं- अनियमित पीरियड्स, हाई एंड्रोजन लेवल और ओवरीज में सिस्ट। इनमें से यदि कोई लक्षण नजर आते हैं, तो मतलब आपको पीसीओएस है। इसी तरह पीसीओडी के लिए, ओवरीज में मल्टीपल सिस्ट और हार्मोनल असंतुलन के लक्षणों पर गौर किया जाता है।

    इसे भी पढ़ें: ये 3 संकेत बताते हैं कि आपको हो सकता है PCOS, जानें क्या है ट्रीटमेंट?

    4. उपचार

    लक्षणों की गंभीरता और व्यक्तिगत जरूरतों के आधार पर उपचार अलग-अलग हो सकता है। हालांकि, पीसीओएस के लिए हार्मोन के स्तर को रेगुलेट करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जबकि पीसीओडी के लिए अनियमित पीरियड्स और ओवेरियन सिस्ट जैसे लक्षणों के प्रबंधन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके अलावा, इन दोनों कंडीशन्स में जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता ज्यादा होती है, जो इन दोनों का मूल कारण है।

    Recommended Video

    ऐसी महिलाएं जो इन कंडीशन्स से गुजर रही हैं, उनके लिए ये शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से थकाने वाला होता है। आप हिम्मत न हारें और अपनी जीवनशैली को हेल्दी बनाएं। साथ ही, डॉक्टर की सलाह लेकर अपना ट्रीटमेंट जल्दी शुरू करें। 

    हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी। 

    Image Credit: Freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi