herzindagi
over sweating

सर्दियों में भी आ रहा है खूब पसीना? इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

<span style="font-size: 10px;">सर्दियों के मौसम में भी आपको भी खूब पसीना आता है तो आप इसे नजरअंदाज न करें। यह किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा हो सकता है।</span> <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-06, 11:27 IST

Hyperhidrosis: पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है। इससे शरीर को ठंडा रखने में मदद मिलती है। जब हम धूप या गर्मी में रहते हैं या कोई बहुत भारी भरकम काम करते हैं तो अक्सर हमे पसीना आता है। इससे शरीर में नमी बनी रहती है और यह कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है। हालांकि,  कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हे बेवजह जरूरत से पसीना आता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें। क्योंकि यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसे हाइपरहाइड्रोसिस के नाम से जाना जाता है। क्या है यह बीमारी? यह क्यों होता है इन सब की जानकारी दे रहे हैं Dr Vikramjeet Singh- Senior Consultant, Internal Medicine, Aakash Healthcare, New Delhi

हाइपरहाइड्रोसिस क्या है?(Hyperhidrosis cause)

Can hyperhidrosis be cured permanently

हाइपरहाइड्रोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके शरीर की पसीने की ग्रंथियां ओवर एक्टिव हो जाती है। इसके कारण आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है। बिना कोई गतिविधि किए भी आप पसीने से तरबतर हो जाते हैं। यह आपके पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है या फिर शरीर के कुछ खास हिस्सों जैसे हथेली तलवा अंडर आर्म्स। इस बीमारी के कारण सर्दियों के मौसम में भी आपको पसीना चलता है। पसीना आने के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं। (पसीना आने से जुड़ी ये बातें जरूर जाने)

यह भी पढ़ें-नींबू के छिलके से बनाएं यह खास चाय, इन समस्याओं में मिलेगा फायदा

हाइपरहाइड्रोसिस कितने प्रकार के होते हैं और इसके कारण क्या होते हैं?

  • अगर पसीना आने के पीछे कोई बीमारी जिम्मेदार नहीं है तो इसे हम प्राइमरी हाइपर हाईड्रोसिस के नाम से जानते हैं इसमें पसीने की ग्रंथि को उत्तेजित करने वाली नसें ओवर एक्टिव हो जाती है और बिना जरुरत के ज्यादा पसीना निकलने लगता है मुख्य रूप से हाथ पर चेहरा सर और अंडर आर्म्स में पसीना आता है।
  • जब किसी बीमारी या बीमारी के लिए दी जाने वाली दवा के साइड इफेक्ट के तौर पर आपको पसीना आता है तो इसे हम सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं।यह समस्या वयस्कों में होती है।

यह विडियो भी देखें

ज्यादा पसीना आने के अन्य कारण

tired young sporty woman wearing headband wristbands with towel around neck looking down wiping sweat with towel

यह भी पढ़े-खाने के बाद महसूस होती है ब्लोटिंग? इस ड्रिंक से मिलेगी मदद

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।