क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना? जानें कारण और दूर करने का तरीका

अगर आपको भी ज्यादा पसीना आता है, शरीर से दुर्गंध आती हैं, तो इसके पीछे इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है। इसे दूर करने के लिए आपको इस डिटॉक्स वॉटर को पीना चाहिए।

reason of excessive sweating

शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने के लिए पसीना आना जरूरी होता है। इसके जरिए शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। लेकिन ज्यादा पसीना आने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी भी हो सकती है। अगर आपको पसीना ज्यादा आता है, तो इसके पीछे कुछ हेल्थ कंडीशन्स भी हो सकती हैं, जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपके शरीर से दुर्गंध आती है, पसीना ज्यादा आता है तो इसका मुख्य कारण इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है। इंसुलिन रेजिस्टेंस किस तरह शरीर को प्रभावित करता है और कैसे एक डिटॉक्स वॉटर की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है, इस बारे में जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स की है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से कैसे आता है पसीना?

insulin resistance effect on sweating and bad odour

इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होता है। जिससे हाइपोग्लाइसीमिया (लो ब्लड शुगर) और हाइपरग्लाइसीमिया (हाई ब्लड शुगर) की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से स्ट्रेस पैदा होता है और स्ट्रेस के कारण एड्रेनेलिन (Adrenaline) हार्मोन रिलीज होता है। इससे पसीना अधिक आता है। अधिक पसीना आने पर शरीर में एक गर्म वातावरण का निर्माण होता है और इसमें बैक्टीरिया पनपने की अधिक संभावना होती है और इसके कारण शरीर से दुर्गंध आती है।

इंसुलिन रेजिस्टेंस के लिए डिटॉक्स वॉटर

सामग्री

  • पानी- 1 लीटर
  • दालचीनी- 1 स्टिक
  • बेसिल सीड्स- 1 टीस्पून
  • कैमोमाइल टी- 1 टी बैग

कैसे बनाएं?

  • सभी इंग्रिडिएंट्स को 1 लीटर पानी के साथ एक गिलास जार में मिक्स करें।
  • इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसे पूरे दिन धीरे-धीरे पिएं।

यह भी पढ़ें- इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है ये गोल्डन मिल्क, पेट की आस-पास की चर्बी होगी कम

इंसुलिन रेजिस्टेंस को सुधारने में मदद करेगा यह डिटॉक्स वॉटर

detox water for sweating

  • दालचीनी में सिनामाल्डिहाइड होते हैं, जो इंसुलिन सेंसटिविटी को सुधारने में मदद कर सकते हैं।
  • बेसिल सीड्स में घुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं। ये ब्लड शुगर लेवर को रेगुलेट करने का काम करते हैं।
  • कैमोमाइल चाय सेल्स तक ग्लूकोज पहुंचाने में मदद कर, इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है।
  • इसे पीने से आपके ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेंगे।
  • एक्सपर्ट की मानें तो इससे स्वेटिंग की समस्या में आराम मिलेगा।
  • साथ ही, शरीर से आने वाली दुर्गंध भी दूर होगी।

यह भी पढ़ें- इंसुलिन रेजिस्टेंस को मैनेज करने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP