थायरॉइड की समस्या को मैनेज करने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये छोटे-छोटे बदलाव

अगर आप थायरॉइड से पीड़ित हैं तो आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने चाहिए।

thyroid hone ki mukhta wajah

थायरॉइड शरीर की मुख्य ग्रंथियों में से एक है। यह ग्लैंड शरीर के लगभग हर कार्य के लिए महत्वपूर्ण है और अन्य हार्मोन को भी प्रभावित करता है। यह मेटाबॉलिज्म से लेकर स्लीप तक सब कुछ प्रभावित होता है। लेकिन जब आपकी थायरॉइड ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती है, तो इससे महिलाओं को वजन का कम ज्यादा होना, बालों का तेजी से गिरना व अन्य कई तरह की समस्याएं होती है।

जो लोग भी थायरॉइड से पीड़ित होते हैं, वह अक्सर अपनी स्थिति को मैनेज करने के लिए हर दिन दवाई का सेवन करते हैं। लेकिन सिर्फ दवाई का सेवन करना ही इस समस्या का समाधान नहीं है। बेहतर होगा कि आप इसके साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल में भी कुछ बदलाव करें। यह लाइफस्टाइल चेंज आपकी थायरॉइड की समस्या को काफी हद तक मैनेज करने में मदद करेंगे-

एक्सरसाइज में ढिलाई नहीं

exercise ko krein jarur

यह देखने में आता है कि अधिकतर लोग कभी व्यायाम करते हैं और कभी उसे स्किप कर देते हैं। लेकिन अगर आप थायरॉइड से पीड़ित हैं तो ऐसे में आपको एक्सरसाइज को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। यह ना केवल आपके वजन को मेंटेन करने में सहायक है, बल्कि थायरॉइड ग्लैंड को भी बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। आप अपनी इच्छानुसार योग, ब्रिस्क वॉक, पिलेट्स, ज़ुम्बा व स्विमिंग आदि कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अगर शरीर में दिख रहे हैं ये 10 संकेत तो हो सकता है थायरॉयड, एक्सपर्ट से जानें कारण

विटामिन ए और डी सप्लीमेंट लें

थायरॉइड की समस्या होने पर अगर कुछ खास तरह के विटामिन को डाइट में शामिल करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। मसलन, अगर आप विटामिन ए और डी पर्याप्त मात्रा में लेते हैं तो इससे आपको फायदा हो सकता है। अगर आहार के जरिए इन विटामिन की कमी को दूर करना संभव नहीं है तो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट भी ले सकते हैं।

सी-फूड को बनाएं डाइट का हिस्सा

sea food ko bnayein hissa

अगर आप थायरॉइड से पीड़ित हैं तो ऐसे में आपको सी-फूड को अपने आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए। दरअसल, सी-फूड और समुद्री सब्जियों में आयोडीन होता है जो थायराइड फंक्शन को ठीक करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: थायरॉयड को कंट्रोल कर सकते हैं ये 3 Superfoods

ओमेगा-3 रिच हो फूड

जो लोग थायरॉइड से पीड़ित हैं, उनके लिए ओमेगा-3 रिच फूड का सेवन करना बेहद ही लाभदायक माना जाता है। यह ना केवल सूजन को कम करते हैं, बल्कि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत बनाते हैं। आप मछली, अंडे, दूध और दूध उत्पादों को अपनी डाइट में शामिल करके ओमेगा-3 का सेवन कर सकते हैं।

कैफीन को करें कम

caffine se ho sakti hai thyroid

बहुत से लोगों को दिनभर में चाय या कॉफी पीने की आदत होती है। यह ना केवल उनके शरीर को निर्जलीकृत करता है, बल्कि इसका विपरीत प्रभाव थायरॉयड ग्रंथि पर भी देखने को मिलता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप कैफीन के सवन को कम करने का प्रयास करें। एक दिन में एक कप से ज्यादा कॉफी ना पीएं।

कुछ खास तरह की सब्जियों से बचें

thyroid kam krne k upay

हेल्दी रहने के लिए सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर भी व्यक्ति को सब्जियों का सेवन सावधानी पूर्वक करना चाहिए। मसलन, हाइपोथायरायडिज्म वाले लोगों को क्रूसिफेरस सब्जियों जैसे शलजम और गोभी का सेवन करने से बचना चाहिए। वे थायराइड हार्माेन उत्पादन को अवरुद्ध कर सकते हैं।

तो अब आप भी लाइफस्टाइल में यह कुछ छोटे-छोटे बदलाव करें और थायरॉइड की समस्या को प्राकृतिक रूप से मैनेज करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP