हमारे आसपास कई ऐसी बीमारियां या समस्याएं मौजूद हैं, जिनके बारे में हमें पता ही नहीं है। उनमें से एक है हॉलीडे ब्लूज। हालांकि, ये एक मानसिक समस्या है जो न केवल व्यक्ति को उदास महसूस करवाती है बल्कि व्यक्ति हर वक्त दुखी भी रहता है। ऐसे में इस स्थिति से समय रहते डील करना बेहद जरूरी है। बता दें कि लंबे समय तक काम करने के बाद छुट्टी मिलती है, जिसमें व्यक्ति अपने लिए समय निकालता है। ऐसे में कुछ लोग इस समय में अकेलेपन और उदासी से गुजरते हैं। जो लोग अकेला रहना पसंद करते हैं या काफी टाइम किसी कारण अकेले रहे हैं तो उनके मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं, जिसके कारण व्यक्ति खुद को भी नुकसान पहुंचा सकता है। व्यक्ति को इस स्थिति से डील करना जरूरी है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि हॉलीडे ब्लूज के लक्षण क्या हैं और घर कैसे इस परिस्थिति से डील करें। जानते हैं जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...
जो लोग अपने परिवार के साथ नहीं रहते या जो अपने करीबियों को खो देते हैं, वे छुट्टियों में खुद को अकेला महसूस करते हैं। खासतौर पर त्योहारों के आसपास ज्यादातर लोगों को यह समस्या होती है।
वे त्योहारों में घूमने नहीं जा पाते हैं और लंबे समय तक घर पर ही रहते हैं। ऐसे में उनके मूड स्विंग्स होने लगते हैं। वे ज्यादातर अपना समय सोने, उठने या पीने में निकालते हैं। इस कारण वे उदास हो जाते हैं और एनर्जी लेवल डाउन हो जाता है।
ये समस्या तब भी होती है जब लोग छुट्टियों में अपने घर जाते हैं और उन जगहों पर भी घूमकर आते हैं, जहां पर उन्होंने अपना बचपन अपने दोस्तों के साथ बिताया है। परंतु वे दोस्त आपके साथ नहीं हैं। तब भी वह खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं।
सर दर्द, बदन दर्द, सुस्ती, थकावट, मूड स्विंग, एंग्जायटी, चिड़चिड़ापन, अकेलापन, उदास रहना आदि इसी समस्या के लक्षणों में से एक हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या आप भी अपने बच्चों पर बनाती हैं पढ़ाई का प्रेशर? एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना कितना है गलत
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें - अगर शादी से पहले ही आपका पार्टनर करने लगे ऐसी बातें, तो सोच लें आगे बढ़ने से पहले
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।