herzindagi
why mood swings happen before periods

पीरियड्स से पहले आप 'गुस्से' की मशीन क्यों बन जाती हैं? शरीर का ये ट्रांसफॉर्मेशन आपको कोई नहीं बताएगा!

आखिर पीरियड्स से पहले सूजन, मूड स्विंग्स, थकान, पेट की गड़बड़ी और अचानक क्रेविंग क्यों होती है? हार्मोनल उतार-चढ़ाव, PMS और शरीर में होने वाले इमोशनल ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे का विज्ञान जानें। एक्सपर्ट रचना पाराशर से समझें कि इस समय अपने शरीर को कैसे सपोर्ट करें।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 16:27 IST

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि पीरियड्स शुरू होने से एक हफ्ता पहले आप पूरी तरह बदल जाती हैं? एक हफ्ते पहले आप एनर्जी से भरी होती हैं, चेहरे पर ग्लो होता है और अचानक अगले ही हफ्ते सूजन, चिड़चिड़ापन, मूड स्विंग्स, थकान और चॉकलेट की जबरदस्त क्रेविंग आपको घेर लेती हैं। ऐसा लग सकता है जैसे आपका शरीर आपके खिलाफ हो गया है, लेकिन सच इसके विपरित है।

यह सिर्फ PMS (Premenstrual Syndrome) नहीं, बल्कि आपका शरीर पीरियड्स से पहले इमोशनल और हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहा होता है। आपका शरीर संकेत दे रहा है और इसे समझना बेहद जरूरी है। इन्हीं बदलावों के पीछे का वैज्ञानिक और पोषण से जुड़ा सच हमें बता रही हैं रचना पाराशर, डाइटिशियन व डायबिटीज एजुकेटर, पोषण पुष्पा डिजीज रिवर्सल क्लिनिक एवं न्यूट्रिशन एकेडमी, सर गंगाराम हॉस्पिटल।

Bloating

पीरियड्स से पहले आपके शरीर में होते हैं ये 5 बड़े बदलाव

            बदलाव              अंदरूनी कारण
मूड स्विंग्स  प्रोजेस्टेरोन कम होने से चिड़चिड़ापन, चिंता और इमोशनल लो महसूस होता है। छोटी बातें भी परेशान कर सकती हैं।
ज्यादा क्रेविंग एस्ट्रोजन की कमी से सेरोटोनिन घटता है, जिससे दिमाग तुरंत कार्ब्स, चीनी और नमकीन खाने की मांग करता है।
थकान  शरीर पीरियड्स के लिए तैयारी में अधिक ऊर्जा खर्च करता है, इसलिए आराम की जरूरत बढ़ जाती है।
पेट में गड़बड़ी  प्रोस्टाग्लैंडिंस बढ़ने से कुछ महिलाओं को कब्ज और कुछ को लूज मोशन की समस्या होती है।
ब्लोटिंग  प्रोजेस्टेरोन में गिरावट से शरीर में पानी रुकने लगता है, जिससे पेट व शरीर में सूजन महसूस होती है।

मूड स्विंग्स और इमोशनल बदलाव

प्रोजेस्‍टेरोन का लेवल नीचे जाते ही ब्रेन के नर्व सिग्नलिंग पर असर पड़ता है। इससे चिड़चिड़ापन, चिंता, तनाव, उदासी और ओवररिएक्शन जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। छोटी-सी बात भी बड़ी लगने लगती है और इमोशनली आप पहले से ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैं। इसे PMS का सबसे अहम कारण माना जाता है।

Mood Swings

ब्लोटिंग

पीरियड्स से कुछ दिन पहले शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन तेजी से गिरता है, जिससे शरीर पानी को बाहर निकालने के बजाय इसे होल्ड करने लगता है। इसका असर सीधे पेट, कमर और चेहरे पर पड़ता है। पेट भरा-भरा लगता है, कपड़े टाइट महसूस होते हैं और शरीर भारी लगने लगता है। कुछ महिलाओं में ब्‍लोटिंग, गैस और पाचन गड़बड़ी के साथ भी होती है।

बहुत ज्यादा थकान

पीरियड शुरू होने से पहले आपका शरीर गर्भावस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी आंतरिक तैयारी करता है। इस प्रोसेस में शरीर ऊर्जा ज्‍यादा खर्च करता है, जिससे ऐसा महसूस होता है कि एनर्जी खत्म हो गई हो। इससे आपको बहुत जल्दी नींद आने लगती है, ध्यान नहीं लगता और शरीर काम की बजाय आराम मांगता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी PMS के लक्षण ज्यादा परेशान करते हैं? जानें कारण 

पेट में गड़बड़ी

पीरियड से पहले प्रोस्टाग्लैंडिंस नाम के केमिकल्स बढ़ जाते हैं। ये गर्भाशय को तैयार करने का काम करते हैं, लेकिन इसका असर आंतों पर भी पड़ता है। कई महिलाओं में यह कब्ज का कारण बनता है, जबकि कुछ में लूज मोशन, पेट दर्द या बार-बार यूरिन जाने की समस्या शुरू हो जाती है। इस समय गैस और ऐंठन जैसी समस्‍याएं भी आम हो जाती हैं।

ज्यादा क्रेविंग

पीरियड्स से पहले एस्ट्रोजन का लेवल कम हो जाता है, जिससे सेरोटोनिन यानी आपका 'हैप्पी हार्मोन' भी कम होने लगता है। जैसे ही दिमाग में सेरोटोनिन कम होता है, आपका शरीर तुरंत कार्ब्स, मीठा, चॉकलेट या नमकीन खाने की मांग करने लगता है ताकि दिमाग को तुरंत ऊर्जा मिल सके। इसलिए, इस समय फूड क्रेविंग्स काबू में नहीं रहती हैं और बार-बार भूख लगती है।

Craving

समाधान: शरीर से लड़ें नहीं, सहयोग करें

  • अपने शरीर को कोसने के बजाय, उसके साथ तालमेल बिठाना शुरू करें।
  • हार्मोन्‍स को सपोर्ट देने के लिए सही और पौष्टिक आहार लें।
  • जरूरत पड़ने पर आराम करें।
  • पूरे शरीर की अच्‍छी तरह से देखभाल करें।

याद रखें कि आपका शरीर खराब नहीं हुआ है, वह बस आपसे बात कर रहा है। आपको बस सुनना सीखना है। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।