herzindagi
image

Diwali 2025 Holiday Calendar: दिवाली पर कितने दिनों के लिए बंद रहेंगे आपके शहर में स्कूल, कॉलेज और बैंक, लिस्ट देखकर छुट्टियों की करें प्लानिंग

प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए भी छुट्टियां अनाउंस हो गई हैं। इन छुट्टियों के हिसाब से आप अपने घूमने की प्लानिंग भी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 13:54 IST

दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में छुट्टियां प्लान करने का लोगों के पास बहुत कम समय बचा है। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाने वाली है। इसके चलते अब अलग शहरों और राज्यों में छुट्टियों का अनाउंसमेंट भी हो गई है। राजस्थान, यूपी और बिहार में छुट्टियों की इस बार भरमार है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों के साथ-साथ बैंक और ऑफिस में भी इस बार लोगों को छुट्टियां ज्यादा मिल रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिवाली की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

राजस्थान में कब से शुरू होगी दिवाली की छुट्टी

प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के स्कूल 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे। दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाने वाली है। ऐसे में बच्चों को लंबा समय मिल रहा है। अगर आप बच्चों के साथ कहीं जाना चाहती हैं, तो यह आपके पास अच्छा मौका है। आपको स्कूल की छुट्टियां नहीं करवानी होगी।

कर्नाटक में कब से बंद होंगे स्कूल

यहां 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर शुक्रवार तक स्कूल बंद रहने वाले हैं। दिवाली इस बार सोमवार को पड़ रही है। इसलिए बच्चों के पास दिवाली की छुट्टियां 10 दिन से भी ज्यादा हो गई है। यहां छुट्टियां पहले ही शुरू हो चुकी है।

diwali 2025 holiday calendar list for bank school and college1

उत्तर प्रदेश में कब से बंद होंगे स्कूल

यूपी में स्कूल 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। 20 को सोमवार है, इस तरह 21, 22 और 23 गुरुवार तक बच्चों को छुट्टियां मिल रही है। यूपी में 5 दिन की छुट्टियां इस बार दिवाली पर बच्चों को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें- Bank Account For Minors: अब 10 साल के बच्चे भी चला सकते हैं अपना बैंक अकाउंट, क्या पैरेंट्स कर पाएंगे एक्सेस?

बिहार में कितने दिन की छुट्टी

बिहार दिवाली के बाद छठ पूजा को लेकर भी छुट्टियां अनाउंस हो गई है। 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टियां मनाई जाने वाली है। लंबी छुट्टियां इस बार बच्चों को मिल रही है। 19 को रविवार है और 28 अक्टूबर को मंगलवार है।

इसे भी पढे़- दिवाली की सफाई के बीच मंदिर की इस तरह से करें क्लीनिंग, दाग-धब्बे होंगे मिनटों में गायब; चमक भी होगी नई जैसी

diwali 2025 holiday calendar list for bank school and collegeS

बैंक कितने दिनों के लिए बंद?

अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम करवाना है, तो आपको दिवाली से पहले ही करवा लेना चाहिए, क्योंकि बैंक भी बंद रहने वाले हैं। इस बार दिवाली के बाद भाई दूज और गोवर्धन के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों को छोटी दिवाली की भी छुट्टी मिलने वाली है। कई जगहों पर दिवाली 20 तो कई जगहों पर 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसके चलते 21, 22 और 23 अक्टूबर को अलग-अलग जगह आरबीआई की तरफ से बैंकों की छुट्टी अनाउंस की गई है।

diwali 2025 holiday calendar list for bank school and collegeASDF

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।