how to get rid of all time sadness

हर समय महसूस होती है उदासी तो आज ही अपनाएं ये Vastu Tips

अगर आप भी हर समय उदासी महसूस करते हैं तो अपने घर में कुछ आसान वास्तु उपाय अपनाकर इस नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं और सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 14:34 IST

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोगों को बिना किसी खास वजह के उदासी, बेचैनी और तनाव महसूस होता है। कई बार यह हमारे आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा के कारण होता है जिसे वास्तु शास्त्र में 'वास्तु दोष' कहा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर की बनावट, वस्तुओं की दिशा और रंगों का चुनाव सीधे तौर पर हमारी मानसिक शांति और भावनाओं को प्रभावित करता है। इसके अलावा, कई बार बाहर कहीं आते-जाते या फिर सबके साथ होते हुए भी ऐसा लगता है जैसे हम अकेले हैं और बेबस हैं, रोने का मन करता है जबकि कारण कभी-कबार होता है और कभी कोई भी वजह नहीं होती है। अगर आप भी हर समय उदासी महसूस करते हैं तो अपने घर में कुछ आसान वास्तु उपाय अपनाकर इस नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं और सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

हर समय की उदासी कैसे दूर करें? 

अपने घर की दीवारों पर गहरे, नीरस रंगों जैसे भूरा, काला आदि के बजाय हल्के और शांतिपूर्ण रंग जैसे हल्का नीला, हल्का हरा, पीला या क्रीम करवाएं। इन रंगों को सिर्फ घर की दीवार तक सीमित न रखें बल्कि आप खुद भी ऐसे रंगों के कपड़े अधिक पहनें।

how to get rid of constant sadness

शुरुआत में आपको भले ही ऐसा लगेगा कि भला ये भी कोई तरीका हुआ उदासी दूर करने का, लेकिन यकीन मानिए आपको खुद धीरे-धीरे महसूस होने लगेगा कि इसं चीजों का शुभ प्रभाव आप पर पड़ रहा है और आप सकारात्मकता की ओर बढ़ रह हैं।

यह भी पढ़ें: Depression Astro Remedy: डिप्रेशन दूर करने के लिए जरूर पढ़ें भगवत गीता के ये श्लोक

अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां नियमित रूप से खोलें ताकि ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके। सूर्य की रोशनी सकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है और अंधेरा उदासी को बढ़ाता है एवं ज्यादा नकारात्मकता पैदा करता है।

शाम के समय पूरे घर में सुगंधित धूप या अगरबत्ती जलाएं विशेष रूप से चंदन या लैवेंडर की खुशबू का उपयोग करें। इससे वातावरण शुद्ध होता है और मन को शांति मिलती है। सोते समय हमेशा अपना सिर दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर रखें। 

वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में सिर करके सोने से नींद की समस्याएं और तनाव बढ़ सकता है। अपने बेडरूम में इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय आपका प्रतिबिंब शीशे में न दिखे। अगर शीशा ऐसी जगह है तो रात को उसे पर्दे से ढक दें।

tips to get rid of constant sadness

बेडरूम में आमने-सामने दो शीशे लगाना भी तनाव को बढ़ाता है। अगर आपके बिस्तर के ठीक ऊपर कोई बीम है तो वहां से बिस्तर हटा लें या बीम को फॉल्स सीलिंग से ढक दें। बीम के नीचे सोना मानसिक दबाव बढ़ाता है।

अपने घर में कहीं भी कचरा, धूल या मकड़ी के जाले न जमने दें। खासकर घर के कोनों में गहराई से सफाई करें। घर की गंदगी मानसिक बोझ और नकारात्मकता को बढ़ाती है। घर में टूटी हुई या दरार आई हुई चीजें तुरंत हटा दें।

ये वस्तुएं नकारात्मकता लाती हैं और रिश्तों में कलह व तनाव पैदा करती हैं। घर के उत्तर-पूर्व कोने को हमेशा साफ, हल्का और खाली रखें। यह दिशा मानसिक स्पष्टता और शांति से जुड़ी है। यहां पर भारी सामान रखने से बचें।

यह भी पढ़ें: मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए फॉलो करें भगवद गीता के ये 4 टिप्स

मानसिक तनाव को कम करने के लिए घर के ईशान कोण में किसी बड़े पात्र में साफ जल रखें या वहां पर एक छोटा सा पानी का फाउंटेन लगाएं। अगर आप उदासी महसूस कर रहे हैं तो इन आसान वास्तु उपायों को जरूर अपनाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बुरे सपने बहुत आते हैं तो क्या वास्तु उपाय करें?
बुरे सपने कई बार गलत दिशा में सोने से भी आते हैं ऐसे में आप दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सो सकते हैं और उत्तर या पश्चिम दिशा में सिर करने से बचें।
घर में तनाव को सबसे ज्यादा कौन सी वस्तुएं बढ़ाती हैं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अव्यवस्था और नकारात्मकता बढ़ाने वाली वस्तुएं तनाव का कारण बनती हैं, जैसे कि छत पर कबाड़, बेतरतीब ढंग से रखे जूते-चप्पल, बंद पड़ी घड़ियांऔर पूजा घर में मृत परिजनों की तस्वीरें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;