Bra Strap Syndrome: क्या आपको भी कंधे, गर्दन और पीठ में अकड़न महसूस होती है ? क्या आप भी काम करते वक्त दर्द के मारे असहज महसूस करती हैं? अगर आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है तो आपको सबसे पहले अपनी ब्रा की ओर ध्यान देना चाहिए। अब आप सोच रही होंगी कि पीठ दर्द और ब्रा का क्या कनेक्शन है तो आपको बता दें कि ऐसा ब्रा स्ट्रैप सिंड्रोम के कारण हो सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ अर्चना धवन बजाज जी से।
कई बार महिलाएं परफेक्ट फिगर और फिटिंग के चक्कर में इतनी टाइट ब्रा पहन लेती हैं कि उनके सेहत पर ही असर पड़ने लगता है, और इस बारे में उन्हें खबर तक नहीं होती है। ये सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन सच है कि टाइट और गलत साइज की ब्रा पहनने से आपको कंधे, गर्दन और पीठ में शदीद दर्द महसूस हो सकता है। इस स्थिति को हम ब्रा स्ट्रैप सिंड्रोम के नाम से जानते हैं। मेडिकल लैंग्वेज में इसे कॉस्टोक्लेविकुलर सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है। जिस तरह से गलत ब्रा पहनने से पीठ पर दाग और लाल निशान पड़ जाते हैं ठीक उसी तरह से गलत ब्रा पहनने पर कंधों और गर्दन में दर्द होता है। ये समस्या खासकर उन महिलाओं के साथ होती है जिनका ब्रेस्ट हैवी (हेवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ड्रेसिंग टिप्स) होता है और वो पतली स्ट्रिप वाली टाइट ब्रा पहनती हैं,तो ऐसे में उनके ब्रेस्ट का सारा भार ब्रा पर आ जाता है।इसकी वजह से ब्रा की स्ट्रैप कंधे से खिचने लगती है और उन पर ज्यादा दबाव डालती है। इस कारण आपके इंटरनल टिशू क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-ब्रा के बारे में ये बातें नहीं जानती होंगी आप!
यह भी पढ़ें- बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट होती हैं ये 5 तरह की ब्रा
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।