herzindagi
image

हाथ में हमेशा रहता है दर्द और कोई भी काम करना हो गया है मुश्किल, कहीं बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल तो नहीं है इसकी वजह

क्या आपको पता है कि डायबिटीज होने पर ऐसे लक्षण नजर आते हैं, जिन्हें अक्सर हम शुरुआत में समझ नहीं पाते हैं। हाथ में होने वाले दर्द और बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल के बीच भी गहरा रिश्ता है। चलिए, इस बारे में एक्सपर्ट से समझते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 23:07 IST

डायबिटीज का मतलब सिर्फ ब्लड शुगर लेवल बढ़ा होना नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। इसका असर हमारे शरीर के कई हिस्सों पर होता है। हाथ-पैरों में होना वाला दर्द और कमजोरी भी शुगर लेवल बढ़े हुए होने के कारण हो सकती है। लंबे समय तक ब्लड शुगर लेवल ज्यादा रहने से शरीर के कनेक्टिव टिश्यू, ब्लड वेसल्स और नसों में बदलाव आ जाते हैं। इसी वजह से हाथों में कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं, जिन्हें 'डायबिटिक हैंड सिंड्रोम' कहा जाता है। डायबिटीज और हाथ में होने वाले दर्द के पीछे क्या रिश्ता होता है, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। इस बारे में Dr. Raman Boddula, Senior Consultant Endocrinologist at Yashoda Hospitals, Hyderabad -Secunderabad जानकारी दे रहे हैं।

डायबिटीज की वजह से भी हो सकता है हाथों में दर्द, समझें पूरी बात

insulin balance tea to regulate your blood sugar naturally

  • डायबिटीज से पीड़ित लोगों में कई तरह की हड्डी और मांसपेशियों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। डायबिटीज से परेशान लोगों को लिमिटेड जॉइंट मोबिलिटी (LJM)होने की संभावना रहती है। यह काफी आम है। इसमें जोड़ों के आसपास मौजूद कनेक्टिव टिश्यूज मोट और सख्त हो जाते हैं। इसके कारण उंगलियों की मूवमेंट रुक जाती है, जिससे दर्द, जकड़न और काम करने में दिक्कत होती है।
  • इसके अलावा शुगर लेवल बढ़े हुए रहने के कारण Dupuytren's Contracture भी हो सकता है। इसकी वजह से उंगलियां अंदर की ओर मुड़ने लगती हैं और हाथ की पकड़ और काम करने की क्षमता पर असर होता है।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए इस तरह पिएं करेले का जूस, ब्लड शुगर लेवल होगा मैनेज

Expert-Quote (13)

  • जिन लोगों को डायबिटीज है, उनकी उंगलियों और उनके आसपास की परत में सूजन आ जाती है। इस वजह से उंगलियां चलाने पर लॉक हो जाती हैं या अटकने लगती हैं।
  • कार्पल टनल सिंड्रोम में कलाई के अंदर मौजूद कार्पल टनल में से गुजरने वाली मेडियन नर्व पर दबाव पड़ता है। डायबिटीज से टिश्यूज में सूजन और बदलाव की वजह से यह टनल सिकुड़ जाती है, जिससे जलन वाला दर्द, झनझनाहट, सुन्नपन और हाथ में कमजोरी महसूस होती है।
  • डायबिटीज से जुड़ी एक और समस्या है डायबिटिक न्यूरोपैथी। इसमें लंबे समय तक ब्लड शुगर ज्यादा रहने के कारण नसें खराब हो जाती हैं। हाथों और पैरों में तेज जलन, झटके जैसा दर्द और करंट जैसा महसूस होता है।

यह विडियो भी देखें

 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज से परेशान हैं, लेकिन वॉक करने का समय नहीं है, शुगर कंट्रोल के लिए करें ये 1 एक्सरसाइज

 

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर कई संकेत नजर आते हैं, जिन पर ध्यान देंना जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।