herzindagi
dressing tips for heavy breast

हैवी बस्ट वाली महिलाओं के लिए ड्रेसिंग टिप्स

अगर आपके ब्रेस्ट का साइज बड़ा है तो आप कुछ आसान फैशन टिप्स फॉलो करके इन्हें छुपा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-09, 11:48 IST

बिग बस्ट वाली महिलाएं अक्सर ऐसे आउटफिट की तलाश करती हैं, जिनमें उनके ब्रेस्ट ज्यादा बड़े न नजर आएं। क्या आप भी ऐसे तरीके खोजती रहती हैं, जिनसे आपकी ब्रेस्ट का साइज ज्यादा ना लगे? ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से ब्रेस्ट को छुपा सकती हैं और आपका लुक एकदम स्टाइलिश नजर आएगा।

सही हो लॉन्जरी

choose right braजब भी बात स्टाइलिंग कि आती है तब अक्सर हम लॉन्जरी पर ध्यान नहीं देते हैं। क्या आप जानती हैं की गलत लॉन्जरी के कारण भी लुक खराब हो सकता है? इसलिए आपको अंडरगारमेंट्स पर भी खास ध्यान देना चाहिए? क्या आपके ब्रेस्ट का साइज बड़ा है? ऐसे में आप परेशान हैं हैं कि ऐसा क्या किया जाए जिससे आपके ब्रेस्ट बड़े नजर न आएं और आप अच्छी भी दिखें? तो सबसे पहले आपको सही ब्रा खरीदनी चाहिए।

बेहद टाइट और ढीली ब्रा के कारण ब्रेस्ट का साइज बड़ा नजर आता है। इसलिए आपको ऐसी लॉन्जरी खरीदनी चाहिए जो आपकी बॉडी पर एकदम फिट हो। आप सीमलेस ब्रा भी ट्राई कर सकती हैं। यह ब्रा टॉप और टीज के अंदर दिखाई नहीं देती है।

शेपवियर पहनें

fashion tips for big  bustक्या आपने कभी शेपवियर ट्राई किया है? अगर नहीं, तो अब इसे अपने वॉडरोब का हिस्सा बना लें। लड़कियों के लिए शेपवियर बेहद काम आते हैं। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह शरीर को शेप देने का काम करता है। बिग ब्रेस्ट के लिए आप कैमिसोल या शेपवियर पहन सकती हैं। यह दोनों ही चीजें बड़े स्तनों के लिए परफेक्ट हैं। आपको मार्केट में अलग-अलग तरह के शेपवियर मिल जाएंगे। इसे अपनी ड्रेस के अंदर पहनें और फिर देखिए अपना लुक। (शेपवियर से जुड़ी जरूर बातें)

इसे भी पढ़ें:हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर दिख सकती हैं कमाल

नेकलाइन पर दें ध्यान

हम सभी को यह पता होना चाहिए कि हमारे शरीर पर किस तरह की नेकलाइन सूट करती है। खासतौर पर बात जब बड़े बस्ट को छुपाने की आती है तो सही नेकलाइन का चुनाव करना जरूरी है। बड़े ब्रेस्ट पर वी-नेकलाइन अच्छी लगती है। वी के अलावा आप स्कूप नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। पोलो, काउल, क्रीम और स्क्वेयर नेकलाइन बड़े ब्रेस्ट पर अच्छे नहीं लगते हैं। (बॉडी टाइप के अनुसार नेकलाइन)

इसे भी पढ़ें:बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं को पहननी चाहिए ऐसी फैंसी ड्रेसेस

कुछ अन्य टिप्स

  • अगर आप ड्रेस पहन रही हैं तो बेल्ट का इस्तेमाल करें। बेल्ट लगाने से आपकी अपर और लोअर बॉडी पोर्शन बराबर नजर आएगा।
  • आपको हाई वेस्ट जींस पहननी चाहिए। यह पैंट आपके पैरों को लंबा दिखाने का काम करेगी। परफेक्ट लुक के लिए हाई वेस्ट जींस कोवी-नेक या बटन वाले टॉप के साथ कैरी करें।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।