herzindagi
image

ब्रेस्‍ट का साइज बढ़ गया है और दर्द भी सता रहा है? घबराएं नहीं, प्रेग्‍नेंसी में होते हैं ये 5 बदलाव

इस आर्टिकल में हम आपको प्रेग्‍नेंसी में महिलाओं के ब्रेस्ट में होने वाले सामान्य बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये बदलाव प्रेग्‍नेंसी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के लेवल में बदलाव के कारण दिखाई देते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-03, 19:27 IST

मातृत्व का अनुभव बेहद खास और अद्भुत होता है, लेकिन यह कई फिजिकल और इमोशनल बदलाव भी लेकर आता है। पहली बार मां बनने वाली महिलाओं के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान ब्रेस्‍ट में दर्द, हार्मोनल बदलाव, मूड में उतार-चढ़ाव आदि जैसे लक्षण बेहद नॉर्मल हैं। इसलिए, यह जरूरी हो जाता है कि महिलाएं इस दौरान अपने शरीर को समझें और खुद को समय दें। जानकारी और सपोर्ट से इन बदलावों का सामना करना आसान हो सकता है।

कई महिलाओं में ब्रेस्‍ट में होने वाले बदलाव प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। प्रेग्‍नेंसी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के लेवल में बदलाव होता है, जिसका असर आपके शरीर पर पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि प्रेग्‍नेंसी में ब्रेस्‍ट में किस तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। इसके बारे में हमें वेल वूमेन क्लिनिक की डॉक्‍टर शीबा मित्तल बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''प्रेग्‍नेंसी में हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण महिलाओं के ब्रेस्‍ट में कई बदलाव दिखाई देते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस दौरान शरीर होने वाले शिशु को ब्रेस्‍टफीडिंग कराने की तैयारी कर रहा होता है।''

ब्रेस्‍ट का साइज बढ़ना

breast size increase

फैट टिशू और ब्‍लड फ्लो के बढ़ने से प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती स्‍टेज में ब्रेस्‍ट का साइज बढ़ता है। यह मिल्‍क डक्‍ट्स और ब्रेस्‍ट ग्‍लैंड्स को तैयार करता है। कई महिलाओं को लगता हैं कि प्रेग्‍नेंसी के सिर्फ छह हफ्ते के अंदर उनके ब्रेस्‍ट का कप साइज बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को अक्सर परेशान करती हैं ब्रेस्ट से जुड़ी ये 5 समस्याएं

मोंटगोमरी ट्यूबरकल का उभरना

मोंटगोमरी ट्यूबरकल, निप्पल के आस-पास मौजूद छोटे-छोटे फैटी ग्‍लैंड्स हैं। ये एरिओला को नमीयुक्त रखते हैं और ब्रेस्‍टफीडिंग के दौरान निप्पल और एरिओला को नरम बनाते हैं। इन्‍हें मोंटगोमरी ग्‍लैंड्स भी कहते है। ये दर्द रहित होते हैं और इनसे कोई नुकसान नहीं होता है। इन ट्यूबरकल्स से निकलने वाले स्राव की गंध से नवजात शिशुओं को निप्‍पल पहचानने में मदद मिलती है।

यह विडियो भी देखें

ब्रेस्‍ट में दर्द

breast pain

प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती स्‍टेज में ब्रेस्‍ट में दर्द महसूस होना बेहद नॉर्मल है। यह आमतौर पर प्रेग्‍नेंसी के पहले चार हफ्तों में शुरू होता है और फर्स्‍ट ट्राइमेस्‍टर के खत्‍म होने पर कम हो जाता है।

निपल्स का डार्क होना

प्रेग्‍नेंसी में निपल्स बड़े हो सकते हैं। उनका आकार भी बदल सकता है। साथ ही, इस दौरान निपल्स और एरिओला का कलर काफी डार्क हो सकता है। सेकंड और थर्ड ट्राइमेस्‍टर के दौरान एरिओला अक्सर बड़े और डार्क हो जाते हैं। आमतौर पर, ब्रेस्‍टफीडिंग के बाद एरिओला का कलर पहले जैसा हो जाता है, लेकिन कभी-कभी यह थोड़ा डार्क भी हो जाता है।

निपल्‍स डिस्‍चार्ज

nipple discharge

प्रेग्‍नेंसी के दौरान कुछ महिलाओं को ब्रेस्‍ट से क्लियर या मिल्‍की डिस्‍चार्ज का अनुभव होता है। इसे कुछ लोग कोलोस्ट्रम के नाम से जानते हैं। यह आपके शरीर से उत्पन्न पहला मिल्‍क होता है। यह एक गाढ़ा, चिपचिपा, पीला या संतरी रंग का लिक्विड होता है, जो नवजात शिशुओं के लिए न्‍यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। ये मिल्‍क प्रेग्‍नेंसी के आखिरी महीनों और डिलीवरी के बाद कुछ दिनों तक आता है। प्रेग्‍नेंसी में निप्पल से डिस्‍चार्ज होना बेहद आम है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव, नहीं होगा कैंसर का जोखिम

ये सभी बदलाव ब्रेस्‍टफीडिंग और नवजात की देखभाल के लिए शरीर में होते हैं। अगर आपको प्रेग्‍नेंसी में ब्रेस्‍ट में होने वाले बदलावों को लेकर कोई चिंता है, तो तुरंत अपने डॉक्‍टर से सलाह लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।