herzindagi
 2 powerful superfoods for breast pain before periods

क्‍या पीरियड से पहले आपके ब्रेस्‍ट में भी दर्द होता है? इन 2 सुपरफूड्स से मिलेगा आराम

पीरियड्स से पहले ब्रेस्ट में दर्द होना आम समस्या है, जो अक्सर प्रोलैक्टिन हार्मोन असंतुलन, तनाव, थायराइड और PCOD के कारण होती है। आइए इससे बचाने वाले फूड्स के बारे में एक्‍सपर्ट से विस्‍तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-18, 12:00 IST

पीरियड्स से पहले ब्रेस्ट में दर्द होना आम समस्या है और यह महिलाओं के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी असहज हो सकती है। इसका मुख्य कारण प्रोलैक्टिन हार्मोन का असंतुलन होता है। प्रोलैक्टिन एक ऐसा हार्मोन है, जो शरीर में कई जरूरी प्रोसेस पर असर डालता है, खासकर महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्‍टम से जुड़े कामों पर। यह हार्मोन जब संतुलन से बाहर हो जाता है, तब इसका असर सीधे ब्रेस्ट टिश्यू और पीरियड्स पर पड़ता है।

इस हार्मोन का असंतुलन कई कारणों से होता है, जैसे लगातार ज्यादा तनाव लेना, थायराइड की समस्या, PCOD (पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज) या फिर अनियमित जीवनशैली। इन कारणों से महिलाओं में न सिर्फ पीरियड्स से पहले ब्रेस्ट में दर्द और भारीपन महसूस होता है, बल्कि धीरे-धीरे यह कई और हेल्थ प्रॉब्लम्स को जन्म देता है। इनमें शामिल हैं-

  • अनियमित पीरियड्स
  • हैवी या हल्‍की ब्‍लीडिंग
  • गर्भधारण में परेशानी
  • हार्मोनल असंतुलन के कारण मूड स्विंग्स, थकान और वजन बढ़ना

अगर आपको भी हर महीने पीरियड्स से पहले ब्रेस्ट में दर्द, सूजन या असहजता महसूस होती है या आपके पीरियड्स समय पर नहीं आते, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में हार्मोनल असंतुलन बढ़ रहा है। इन समस्याओं को आप पूरी तरह से नेचुरल तरीकों से कंट्रोल और बैलेंस कर सकती हैं।

आज हम आपको 2 ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो प्रोलैक्टिन हार्मोन को नेचुरली बैलेंस कर सकते हैं। इन दोनों चीजों से ब्रेस्ट पेन और पीरियड्स से जुड़ी तकलीफों में राहत मिलती है और आपकी हेल्‍थ भी अच्‍छी रहती है। इसकी जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

प्रोलैक्टिन को बैलेंस करने वाले 2 सुपरफूड्स

प्रोलैक्टिन हार्मोन का बैलेंस महिलाओं की सेहत के लिए जरूरी है। इसमें कद्दू के बीज और मेका रूट जैसे फूड्स आपकी मदद कर सकते हैं।

Pumpkin Seeds for breast pain

कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)

कद्दू के बीजों को अक्सर नॉर्मल स्नैक माना जाता है, लेकिन ये बीज विटामिन्स, हेल्दी फैट्स और मिनरल्स जैसे जिंक, मैग्नीशियम और आयरन से भरपूर होते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, हार्ट हेल्थ और डाइजेशन को दुरुस्त रखते हैं। क्‍या आप जानती हैं कि यह आपकी हार्मोनल हेल्‍थ के लिए पावरहाउस हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्या ब्रेस्ट में दर्द का मतलब 'ब्रेस्ट कैंसर' होता है? डॉक्टर से समझें पूरी बात

कद्दू के बीजों में मौजूद जिंक और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्‍स पिट्यूटरी ग्‍लैंड को पोषण देते हैं और प्रोलैक्टिन के लेवल को रेगुलर करते हैं। डेली डाइट में एक चम्‍मच कद्दू के बीज शामिल करने से हार्मोनल बैलेंस में काफी मदद मिलती है।

मेका रूट (Maca Root)

मेका रूट एडाप्टोजेन है, जिसका मतलब है कि यह आपके शरीर को तनाव और थकान के अनुकूल बनाने में मदद करता है। यह आपके पिट्यूटरी-हाइपोथैलेमस एक्सिस को सपोर्ट करता है। यह एक्सिस शरीर में हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखने के लिए सेंटर नर्वस सिस्‍टम की तरह काम करता है।

Maca Root for breast pain

तनाव के कारण अक्सर हार्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है, लेकिन मेका रूट इस प्रोसेस को कंट्रोल करने में मदद करता है। इस तरह, यह आपके शरीर को बिना किसी साइड इफेक्ट के हार्मोन को बैलेंस रखने में मदद करता है, खासकर जब आप तनाव में हों।

इसे जरूर पढ़ें: पीरियड के दिनों में ब्रेस्ट में महसूस होता है दर्द? इस चाय से हो सकता है क

आप भी इन दो सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करके प्रोलैक्टिन हार्मोन को बैलेंस कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।